Bengaluru Couple: कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु में एक दंपति (Bengaluru Couple) बुलडोजर (Bulldozer) के सामने खड़ा हो गया और खुद को आग लगाने की धमकी देने लगा. यहां तक कि इन लोगों ने अपने ऊपर पेट्रोल (Petrol) भी छिड़क लिया था. तभी पुलिस (Police) ने दीवार के पीछे से जाकर इनकी जान बचा ली. इन पति-पत्नी का कहना था कि अगर उनके घर को तोड़ा गया तो वो खुद को आग लगा लेंगे.


दरअसल शहर में जल निकासी को अवैध रूप से रोकने वाले ढांचों को हटाने का अभियान जारी है. ब्रुहट बैंगलोर महानगर पालिका शहर के उत्तरपूर्वी हिस्से में तोड़फोड़ कर रहा था. जब पति पत्नी के घर के पास ये टीम बुलडोजर के साथ पहुंची तो सोना सेन और उनके पति सुनील सिंह चिल्लाने लगे कि अगर उनके घर को कुछ हुआ तो आग लगा लेंगे. ये लोग अपने घर के बाहर की दीवार पर सटे रहे. इनमें से सोना सेन के पास पेट्रोल की बोतल भी थी.






दंपति ने खुद के ऊपर डाला पेट्रोल


इस दंपति ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और माचिस जलाने ही वाले थे तभी पुलिसकर्मियों और पड़ोसियों ने उनके ऊपर पानी फेंक दिया. इसके बाद पुलिकर्मी ने उन्हें पकड़कर ऊपर खींचने की कोशिश की. पड़ोसियों और पुलिसकर्मियों ने इस दंपति से जल्दबाजी में कदम न उठाने की अपील की और नगर निगम के कर्मचारियों से तोड़फोड़ रोकने के लिए कहा गया. दंपति ने प्रशासन पर उन्हें बेघर करने की कोशिश का आरोप लगाया है. दंपति ने दावा किया है कि उनके पास ये साबित करने के लिए पूरे दस्तावेज हैं कि उनका घर अवैध नहीं है.


क्या कहना है नगर निगम का?


उधर, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस दंपति का घर एक नाले पर बना है. उनकी लिस्ट के मुताबिक इनका घर उस इलाके के 6 घरों में से एक है, जो पानी के नाले पर बनाए गए हैं. दरअल, पिछले महीने भारी बारिश के बाद शहर के कार्यालयों, कॉलोनियों में पानी भर गया था, जिससे शहर के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा था. इसके बाद जल निकासी को अवरुद्ध करने वाले बुनियादी ढांचे को हटाया जा रहा है.  


ये भी पढ़ें: Bengaluru: पत्नी ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर जताया एतराज तो पति ने कर दी हत्या, सुसाइड बताने के लिए रची साजिश


ये भी पढ़ें: Bengaluru: बेंगलुरु में जंजीर से बांधकर कुत्ते को बेरहमी से पीटा, पुलिस के पास पहुंचा मामला