बेंगलुरु: 'सिंघम' नाम से मशहूर डीसीपी अन्नामलाई ने दिया इस्तीफा, राजनीति में जाने की अटकले हुई तेज
इस्तीफे के बाद अन्नामलाई ने बताया कि वह किसी राजनीतिक दबाव के कारण नहीं बल्कि अपने मन के अनुसार फैसला लिया और पद से इस्तीफा दिया.
बेंगलूरूः दक्षिणी बेंगलूरू क्षेत्र के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) कुप्पुस्वामी अन्नामलाई ने इस्तीफा दे दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से मिलने के बाद अन्नामलाई ने गृह मंत्री एमबी पाटिल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस बात की पुष्टी खुद एमबी पाटिल ने की. अन्नामलाई को राज्य में 'सिंघम' के नाम से भी जाना जाता है.
इस्तीफे के बाद अन्नामलाई ने बताया कि वह किसी राजनीतिक दबाव के कारण नहीं बल्कि अपने मन के अनुसार फैसला लिया और पद से इस्तीफा दिया. मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए अन्नामलाई ने कहा कि उन्होंने मुझे खुल कर काम करने का मौका दिया.
अन्नामलाई ने की सीएम की तारीफ
अन्नामलाई ने बताया, ''मुख्यमंत्री ने मुझसे कहा कि इस फैसले पर विचार करें. मैंने उनसे कहा कि मैंने फैसला ले लिया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मुझे आगे के लिए शुभकानाएं दी.'' इस दौरान उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भी मुझे काम करने की पूरी छूट दी.
ईमानदार अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं अन्नामलाई
अन्नामलाई को राज्य में दिलेर, ईमानदार और बहादुर अधिकारी के तौर पर जाना जाता है. वह जब उडुपी और चिक्कमंगलुरु जिलों के एसपी थे तब राज्य सरकार ने उनका ट्रांसफर किया था. उनके ट्रांसफर के विरोध में वहां के लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया था.
आरएसएस के संपर्क में हैं अन्नामलाई!
मीडिया में इस बात की खबर सामने आने लगी है कि अन्नामलाई आरएसएस के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ संपर्क में हैं. वह जल्द ही राजनीति में जा सकते हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में उन्होंने कोई भी बयान नहीं दिया है.
पीएम मोदी की तारीफ कांग्रेस नेता अब्दुल्लाकुट्टी को पड़ा भारी, पार्टी ने मांगा जवाब
PM मोदी के शपथ ग्रहण में न्योता नहीं मिलने पर बौखलाया पाकिस्तान, दिया ये बड़ा बयान