Bengaluru: मंगेतर ही निकली कातिल, दोस्तों के साथ मिलकर इस वजह से की डॉक्टर की हत्या
Bengaluru Doctor Murder: पुलिस ने बताया कि 10 सितंबर को डॉ. विकास पर हमला उनकी मंगेतर (Fiancee) और उसके दो दोस्तों सुशील और गौतम ने किया था. विकास को गंभीर चोटें आईं थीं और इलाज के दौरान मौत हो गई.
Bengaluru Doctor Murdered: बेंगलुरु में एमबीबीएस डॉक्टर की हत्या (Doctor Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. डॉक्टर पर कुछ दिन पहले हमला हुआ था और पिछले हफ्ते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर की हत्या उसकी मंगेतर (Fiancee) ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर की. मृतक डॉक्टर की पहचान विकास राजन (Vikash Rajan) के रूप में की गई है.
डॉ. विकास राजन पर ये हमला 10 सितंबर को बेंगलुरु (Bengaluru) के बेगुर इलाके में हुआ. हमले के दौरान विकास को गंभीर चोटें आईं थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान ही 14 सितंबर को उन्होंने दम तोड़ दिया.
मंगेतर ही निकली कातिल
पुलिस के मुताबिक 10 सितंबर आधी रात को डॉ. विकास पर हमला उनकी मंगेतर और उसके दो दोस्तों ने की थी. आरोपियों की पहचान उसकी मंगेतर और उसके दोस्त सुशील और गौतम के तौर पर हुई. पुलिस एक अन्य आरोपी सूर्या की तलाश कर रही है, जो एक वास्तुकार भी है. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर विकास ने मंगेतर की प्राइवेट तस्वीरें दोस्तों के साथ साझा की थी. इसी वजह से मंगेतर और दोस्तों ने मिलकर उस पर हमला किया था.
होने वाली ही थी डॉक्टर की शादी
पुलिस के मुताबिक विकास ने यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी और दो साल तक चेन्नई में प्रैक्टिस की और चार महीने पहले बेंगलुरू चला गया, जहां वह फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन के लिए कोचिंग लेने गया था. विकास दो साल से युवती के साथ रिश्ते में था और उनके परिवारों द्वारा उनकी शादी के लिए हरी झंडी दिखाने के बाद उन्होंने सगाई कर ली थी.
किस वजह से की गई डॉक्टर की हत्या
डॉक्टर विकास ने कथित तौर पर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने एक दोस्त के नाम का इस्तेमाल करते हुए एक खाता खोला और मंगेतर की कुछ निजी तस्वीरें अपलोड की थी. उन्होंने उसे तमिलनाडु के कुछ दोस्तों के साथ भी शेयर किया था. सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को देखकर युवती हैरान थी और विकास के प्रति काफी गुस्सा था.
मंगेतर के कहने पर दोस्तों ने किया हमला
कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) की जांच में पता चला कि मंगेतर के कहने पर ही उसके दोस्तों ने डॉक्टर विकास (Dr Vikash Rajan) पर हमला किया. योजना के मुताबिक युवती ने 10 सितंबर को विकास को सुशील के घर ले गई, जहां उसके साथ दोस्तों ने मारपीट की. पुलिस ने उसे आरोपी बनाकर 16 सितंबर को सुशील और गौतम के साथ गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. अदालत ने आगे की जांच के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था. डॉक्टर के भाई की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें:
Pune: लड़की को जबरन किस करने वाला 40 साल का जोमैटो डिलीवरी एजेंट गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला