कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के नजदीक देवरचिक्कन्हल्ली के एक प्राइवेट अपार्टमेंट में मंगलवार को आग लगने की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई. आग लगने का कारण घरेलू गैस लीकेज बताया जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डीजीपी और डीजी फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज कर्नाटक ने कहा कि इस घटना में 2 लोगों की मौत हुई है.
उन्होंने बताया कि यह घटना शाम 4 बजकर 35 मिनट से 4 बजकर 40 मिनट पर हुई और करीब 4 बजकर 55 मिनट पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची. पूरे अपार्टमेंट कॉम्प्लैक्स को खाली करा लिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक वीडियो में दिख रहा है एक महिला बालकनी के अंदर ग्रिल में फंसी हुई है और आग की लपटें आगे बढ़ती जा रही है. बाहर खड़े लोगों की तरफ से रिकॉर्ड किए गए इस 90 सेकेंड के वीडियो में ये दिख रहा है कि महिला के बचने का कोई उपाय नहीं बचा था और आखिर में वह खुद आग की लपटों में जलती हुई दिखी.
फायर सर्विस के अधिकारियों ने कहा कि 42 वर्षीय महिला की झुलसने से मौत हो गई. इसके साथ ही, पांच अन्य लोग भी आग में घायल हुए हैं, जिनमें से गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. बेगलुरु के देवरचिक्कन्हल्ली के बेन्नरगट्टा रोड पर एक अपार्टमेंट में दोपहर बाद आग लग गई थी. आग की लपटें तीन फ्लैट्स में फैल चुकी थी, इस पर बाद में नियंत्रण पा लिया गया. लेकिन जिस वक्त वीडियो बनाया गया, बालकनी में फंसी हुई महिला को मदद करने का कोई प्रयास नहीं दिखा.
ये भी पढ़ें:
पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की बात, अफगानिस्तान की स्थिति सहित इन मुद्दों पर की चर्चा