Atul Subhash Suicide Case: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक निजी फर्म में जनरल मैनेजर के तौर पर काम करने वाले 34 साल के अतुल सुभाष ने बीते दिन सोमवार (09 दिसंबर, 2024) को आत्महत्या कर ली. उन्होंने अपने पीछे 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने पत्नी, उनके परिवार के सदस्यों और एक जज पर "आत्महत्या के लिए स्पष्ट रूप से उकसाने, उत्पीड़न, जबरन वसूली और भ्रष्टाचार" का आरोप लगाया है.


इस सुसाइड ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर नई बहस छिड़ी हुई है और लोग सिस्टम को लेकर गुस्सा दिखा रहे हैं. वहीं, उनके साथ काम करने वाले एक दोस्त जैक्सन ने भी उनके सुसाइड को लेकर सिस्टम पर ही दोष मढ़ा है. उनका कहना है कि अतुल ने सिस्टम से मिली प्रताड़ना की वजह से ऐसा किया है.


जैक्सन ने बताई अतुल सुभाष के सुसाइड के पीछे की वजह


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जैक्सन ने कहा, “उनकी पत्नी ने करीब नौ मामले दर्ज कराए थे और इस वजह से वह बहुत तनाव में थे लेकिन इस खास वीडियो और उनकी ओर से बनाए गए नोट्स से ऐसा नहीं लगता कि वह उदास थे. ऐसा लगता है कि उन्होंने सिस्टम से मिल रहे उत्पीड़न की भावना के कारण ऐसा किया. इसलिए यह सिस्टम को यह बताने का उनका तरीका था कि यह पुरुषों की मदद नहीं कर रहा है और इसमें बहुत पक्षपात है.”


‘अतुल की पत्नी हो गई थीं कोरोना संक्रमित’


अतुल के दोस्त ने आगे बताया, “कोविड के समय में वह अपनी पत्नी और बच्चे की देखभाल कर रहे थे. उनकी पत्नी भी कोविड से संक्रमित थीं और उन्हें कई तरह की परेशानियां थीं. इसलिए वह अपनी पत्नी के लिए दवाइयां खरीदने गए और वह उन्हें समय पर नहीं ले रही थी, जिससे कुछ मनमुटाव हुआ और कई तरह की परेशानियां पैदा हो गईं और फिर वह बच्चे के साथ उन्हें छोड़कर चली गईं और वह अपने बेटे को नहीं देख पाए. हाल ही में मुझे उनसे एक खास बात पता चली कि उन्होंने अपने 4-5 साल के बेटे के लिए, 40,000 रुपये हर महीने का भरण-पोषण का आदेश मिला है.”






अतुल सुभाष के सुसाइड नोट में क्या?


इस घटना ने सोशल मीडिया पर अतुल के लिए (#JusticeForAtulSubhash) के लिए न्याय की मांग को लेकर आक्रोश पैदा किया है, साथ ही सुसाइड नोट के बारे में भी जिज्ञासा पैदा की है. इसमें उनकी पत्नी और उनके रिश्तेदारों की ओर से उनके खिलाफ दर्ज की गई नौ पुलिस शिकायतों को उनकी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया गया है. उन्होंने यह भी विस्तार से बताया कि कैसे उनके 4 साल के "निर्दोष" बेटे को भरण-पोषण के लिए हथियार बनाया गया. 


अतुल सुभाष ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और यह दावा किया, "भारत में पुरुषों का कानूनी नरसंहार हो रहा है." उन्होंने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क को टैग किया. सुसाइड नोट के एक बड़े हिस्से में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, के दर्ज कराए गए मामलों का विवरण है, जिनमें हत्या, दहेज उत्पीड़न, अप्राकृतिक यौन संबंध आदि जैसे आरोप शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें: साढ़े चार साल के बेटे को बताया वसूलीबाज, 24 पन्नों के सुसाइड नोट में AI इंजीनियर ने पत्नी से लेकर जज पर लगाए गंभीर आरोप