Bengaluru Heavy Rain: बेंगलुरू में भारी बारिश, 14 उड़ानें डायवर्ट, सड़कों पर भारी जलजमाव
Heavy Rain Near Bengaluru Airport: एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि तेज हवाओं और भारी बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने से शाम 04:05 बजे से लेकर 04: 51बजे तक उड़ानों का संचालन प्रभावित रहा.
Bengaluru Airport Flights Affected By Rain: बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास भारी बारिश ने वहां से उड़ानों का संचालन बुरी तरह से प्रभावित रहा. मौसम के मिजाज के सही होने के बाद ही उड़ानें शुरू हो पाई.
एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, शहर के बाहरी इलाके देवनहल्ली में भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से मंगलवार (4 अप्रैल) 14 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. वहीं 6 उड़ाने देरी से टेकऑफ कर पाई.
46 मिनट तक प्रभावित रहीं उड़ानें
एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि तेज हवाओं और भारी बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने से शाम 04:05 बजे से लेकर 04: 51बजे तक उड़ानें का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो पाया. उन्होंने कहा, "कुल मिलाकर 14 उड़ानें डायवर्ट की गईं. वही 6 उड़ानों समय से टेकऑफ नहीं कर पाई.
एयरपोर्ट प्राधिकरण के मुताबिक, शहर के बाहरी इलाके देवनहल्ली में स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) के पास शाम को भारी बारिश हुई..
कहां के लिए डायवर्ट की गई फ्लाइट
एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जो 14 उड़ानें डायवर्ट की गईं, उनमें से 12 को चेन्नई, एक कोयंबटूर और एक को हैदराबाद के लिए डायवर्ट किया गया.
एयरलाइन के गिनती के हिसाब से ये फ्लाइट्स 7 इंडिगो, 3 विस्तारा, 2 अकासा एयरलाइंस और 1-1 गो एयर और एयर इंडिया की थीं. 6 फ्लाइट्स के उड़ने में देरी हुई. हालांकि, 04: 51 बजे के बाद सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया है.
उन्होंने कहा, "चेन्नई जाने वाली उड़ानों में ईंधन भरा जा रहा है और जल्द ही बेंगलुरू लौट आएगी." एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक, "चेन्नई डायवर्ट की गई उड़ानों में ईंधन भरा जा रहा है और जल्द ही वे बेंगलुरु लौट आएंगी."
ये भी पढ़ें: Emergency Landing: शमशाबाद में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 137 यात्री थे विमान में सवार