Woman in Bengaluru was Physically Attacked: बेंगलुरु में एक युवती से छेड़छाड़ और शारीरिक हिंसा का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप युवती के मकान मालिक के भाई पर लगा है. पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु में 26 वर्षीय युवती पर उसके मकान मालिक के भाई ने अपार्टमेंट के सामने ही फिजिकली अटैक किया. उसे पकड़कर घसीटा और कथित तौर पर उसके साथ छेड़छाड़ की.


मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली पीड़िता बेंगलुरु के संजय नगर इलाके में प्लैनेट विस्टा अपार्टमेंट में किराये पर रहती हैं. पीड़िता का कहना है कि आरोपी मंजूनाथ गौड़ा ने उनके साथ मारपीट की. उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.


सामान लेने गेट पर गईं तो करने लगा गाली-गलौज


शिकायत के अनुसार, वह 3 दिसंबर की रात को पार्सल लेने के लिए अपार्टमेंट के गेट पर गई थीं, तभी आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. शुरू में उन्होंने उसे अनदेखा किया, लेकिन नशे में उस व्यक्ति ने अचानक उनके माथे पर वार किया और उनकी गर्दन को कसकर पकड़ लिया.


'गाली देने पर टोका तो शुरू की मारपीट'


पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया, “गाली देने के बाद उसने मुझे थप्पड़ मारा और मेरा गला दबाने लगा. इससे मैं सांस नहीं ले पा रही थी, इस बीच उसने मुझे दीवार के सहारे दबा दिया. जब मैंने भागने की कोशिश की, तो गौड़ा ने उनकी उंगली काट ली, जिससे मैं घायल हो गईं. यही नहीं, आरोपी ने मुझे अपने घर में खींचने की कोशिश भी की.”


'फ्लैट के अंदर खींचने की भी कोशिश की'


युवती ने शिकायत में बताया है कि जब आरोपी ने अपने फ्लैट में खींचने की कोशिश की तो मैंने चिल्लाना शुरू किया. मैं किसी तरह खुद को छुड़ाकर अपने फ्लैट की तरफ भागी तो उसने मेरा पीछा किया और सीढ़ियों के बीच में मुझे रोक लिया और मुझे और भी बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और किसी तरह उन्हें बचाया.


ये भी पढ़ें


Mohammed al-Jolani: कौन है अबु मोहम्मद अल जोलानी जिसके आगे घुटने टेकने को मजबूर हुए सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद