Bengaluru Pillar collapse: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिर गया. इस हादसे में एक महिला और उसके ढाई साल के बेटे की मौत हो गई. घटना के बाद वहां कोहराम मच गया. इस हादसे के बाद मृतका के पति का बयान आया है. पति ने बताया क‍ि वह घर से अपनी पत्‍नी और बच्चे को साथ लेकर बाइक पर निकला था. उन्‍हें वह अपने कार्यालय के रास्ते में छोड़ने ही वाला था कि अचानक मेट्रो का पिलर ढह गया.


जान गंवाने वाली महिला के पति ने सब खोया


मृतका के पति ने कहा कि इस घटना में मैंने सब कुछ खो दिया है. उसने कहा कि मेरी सरकार से गुजारिश है कि यहां ऐसी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों. उसने बताया, ''यह जानलेवा घटना मंगलवार (10 जनवरी) सुबह बेंगलुरु के नागवारा इलाके में हुई. कल्याण नगर से HRBR लेआउट तक जाने वाले रूट पर बन रहा मेट्रो का एक खंभा सड़क पर गिर गया.'' उसने कहा कि मैंने देखा कि मेरी पत्‍नी किस तरह तड़प रही थी. मेरा बच्‍चा भी नहीं बचा. मैंने अपना सबकुछ खो दिया.


डॉक्‍टर बोले- बचाने की पूरी कोशिश की थी


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों की पहचान 25 वर्षीय तेजस्विनी और उसके बेटे विहान के रूप में हुई है. तेजस्विनी और विहान का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि विहान को सीने में चोट लगी. डॉक्‍टर ने कहा, "उन्हें बहुत गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया था. हमने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो बच नहीं सके."


सीएम ने किया 10 लाख रुपये मदद का ऐलान


इस घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई. उन्‍होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.


ये भी पढ़ें- Bengaluru: इंतजार करते रहे 54 पैसेंजर, दिल्ली रवाना हो गई फ्लाइट, एयरलाइन ने गलती पर कही ये बात