बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थी मां, गाड़ी पर पलटा सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर का ट्रक, हादसे में दोनों की मौत
Accident: बेंगलुरु में अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही मां की कार पर सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर एक ट्रक पलट गया. जिससे मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.
Bengaluru News: बेंगलुरु से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक मां अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थी तभी दूसरी तरफ से आ रहा एक सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर ट्रक नियंत्रण खो बैठा और उनकी कार के ऊपर पलट गया.जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रक के भारी भरकम होने के कारण कार पूरी तरह पिचक गई. बताया जा रहा है कि ट्रक की स्पीड बहुत तेज थी. जिसके कारण ड्राइवर स्पीड पर कंट्रोल नहीं कर पाया और कार पर पलट गया. कार चला रही रही गायत्री (46) अपनी 15 साल की बेटी ममता को स्कूल छोड़ने जा रही थी. यह घटना बुधवार को बन्नेरघट्टा रोड पर बेंगलुरु ग्रामीण के पास कागलीपुरा क्रॉस पर हुई थी.
काफी देर तक कार में फंसे रहे शव
हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. काफी देर तक मां और बेटी का शव कार में फंसा रहा. चार क्रेन और एक जेसीबी को मदद के लिए बुलाया गया. क्रेन और जेसीबी की मदद से ट्रक को कार से हटाया गया. जिसके बाद शव को गाड़ी से निकाले गए.
मेट्रो का पिलर गिरने से हुआ था हादसा
बेंगलुरु से एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसमें बाइक पर जा रहे एक परिवार पर मेट्रो का निर्माणाधीन पिलर गिर गया था. इस हादसे में महिला और एक बच्चे की मौत हो गई थी. बेंगलुरु पुलिस ने बताया था कि परिवार अपने बेटी और बेटे के साथ बेंगलुरु हेब्बल की तरफ जा रहे थे. तभी उनके ऊपर मेट्रो का पिलर जा गिरा.
अस्पताल में दोनों ने तोड़ दिया था दम
बाइक पर पिछली सीट पर मां और बेटा बैठे थे. जो गंभीर रूप से इस हादसे में घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां पर दोनों ने दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान तेजस्विनी और बेटे की विहान के रूप में हुई थी.
ये भी पढ़ें-घबराहट, बुखार और फिर अस्पताल, कमरे में 500 लड़कियां देखकर बेसुध हो गया लड़का