Bengaluru Murder Case: घर में अकेली महिला के काटे 29 टुकड़े, फ्रिज में रखा, रोंगटे खड़े करने वाला हत्याकांड
Bengaluru Murder Case: बेंगलुरु में श्रद्धा वालकर की तरह हत्या का मामला सामने आया है. यहां पर महिला की हत्या करके उसके शव को काटकर फ्रिज में रख दिया गया. शव मिलने के बाद यहां पर हड़कंप मच हुआ है.
Bengaluru Murder Case: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर 29 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया गया. यह घटना व्यालिकावल थाना अंतर्गत मुनेश्वरनगर की है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका का नाम महालक्ष्मी है और वो मूलरूप से नेपाल की है.
पुलिस ने आगे जानकरी देते हुए महिला शादीशुदा थी. वो कुछ निजी कारणों की वजह से अपने पति हुकुम सिंह राणा और बच्चे से अलग रहती थी. उसके बच्चे नेलमंगला में रहते थे. वो पिछले 5 महीने से किराए के मकान में अलग रह रही थी.
शव को काटकर रखा फ्रिज में
इस घटना को लेकर एडिशनल पुलिस कमीश्नर सतीश कुमार ने बताया कि यह घटना इलाके में स्थित घर की पहली मंजिल पर हुई है. उन्होंने 4 से 5 दिन पहले इस घटना के होने की आशंका जताई है. पुलिस के अनुसार, महिला दूसरे राज्य से यहां पर आई थी.
पुलिस ने आगे कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा. बता दें कि हत्यारे ने महिला की हत्या करके उसके शव के कई सारे टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया था.
बदबू रोकने के लिए किया गया था केमिकल का छिड़काव
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि कुछ दिन पहले ही महिला की हत्या कर दी थी. हत्यारे ने शव को कई टुकड़ों में काटकर उसे फ्रिज में रख दिया था. बदबू रोकने के लिए केमिकल का छिड़काव किया गया था. इसके बाद वो घर में ताला लगाकर फरार हो गया था. पुलिस ने बताया कि मृतका का फोन 2 सितंबर को बंद था. ऐसे में उसी दिन उसकी हत्या की गई होगी.
मृतका की मां ने कही ये बात
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मृतक की मां मीना राणा ने अपनी शिकायत में कहा, "जब हम अपार्टमेंट में दाखिल हुए तो हमें पाया कि यह पूरी तरह से बिखरा हुआ था. कपड़े, चप्पल, बैग और एक सूटकेस को लिविंग रूम में फेंका गया था. रेफ्रिजरेटर के पास कुछ कीड़े थे और ऐसा लग रहा था कि खून के धब्बे भी थे. रेफ्रिजरेटर खोलने पर मैं सदमे में बाहर भागी और अपने दामाद इमरान को बताया. उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया."