Opposition Meeting: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की सोमवार (17 जुलाई) को रात्रिभोज बैठक हुई. इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, लालू प्रसाद यादव समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. बैठक के बाद एब कांग्रेस नेताओं के बयान आने लगे हैं. 


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया कि अच्छी शुरुआत का मतलब है आधा काम हो गया. समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे.
 
'भारत के लिए हम एकजुट हैं'


खरगे ने कहा, "हम भारत के लोगों को नफरत, विभाजन, आर्थिक असमानता और लूट की निरंकुश और जनविरोधी राजनीति से मुक्त करना चाहते हैं. हम ऐसा भारत चाहते हैं जो न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के संवैधानिक सिद्धांतों द्वारा शासित हो. हम ऐसा भारत चाहते हैं जो सबसे कमजोर व्यक्ति को आशा और विश्वास दे. इस भारत के लिए हम एकजुट हैं". 


क्या बोले जयराम रमेश?


वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि जो एनडीए (NDA) पिछले कई सालों से सिर्फ दिखावा बनकर रह गया था, अब उसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की जा रही है. 


जयराम रमेश ने कहा, "यह 26 विपक्षी दलों के एक साथ आने का सीधा असर है. 23 जून को पटना में सफल बैठक हुई थी. बेंगलुरु में बैठक में और अधिक दल भाग ले रहे हैं. इससे घबराकर भाजपा NDA को मजबूत करने का प्रयास कर रही है."






ये भी पढ़ें: 


Rajasthan Elections: BJP ने कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा, 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के जरिए इन मुद्दों पर घेरने की तैयारी