Attack On Bakery Owner: बेंगलुरु में हाल ही में एक बेकरी मालिक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडियो पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई पुलिस ने अब हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.


पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने और लूट के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. घटना से जुड़े वायरल वीडियो में कुछ लड़के बेकरी में काम कर रहे दो लड़कों पर हमला करते दिख रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी. अब इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 


पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात


ये वीडियो को बेंगलुरु के मुन्नेकोल्लाल इलाके में हुई थी. द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. ये हिंसा पूर्व नियोजित थी. जानकारी के मुताबिक दुकानदार के साथ मारपीट करने वाले लोगों ने मारपीट से पहले चाय और सिगरेट का ऑर्डर दिया. बिल भरने के दौरान कहासुनी हो गई, जिसके बाद यह घटना हुई. दुकानदार ने यह भी दावा किया कि उसके पैसे, एक सोने की चेन, मोबाइल फोन और नकदी आरोपियों ने लूट ली है.


अन्य आरोपियों की तलाश जारी


घटना से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और वीडियो में दिख रहे 8 लोगों में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार (10 दिसंबर) को पुलिस ने एक ट्वीट करके ये जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. पुलिस ने बताया कि 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकि आरोपियों को पकड़ने के लिए भी प्रयास जारी हैं. 


केपी अग्रहारा इलाके में युवक की हत्या


वहीं शनिवार (10 दिसंबर) को केपी अग्रहारा इलाके में भी एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना का भी सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे 6 लोगों ने मिलकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपियों ने ईंट से मृतक के चेहरे को बुरी तरह से खराब कर दिया है. हमलावरों में एक महिला भी शामिल है. वीडियो में दिख रहा है कि हमले से पहले युवक के साथ आरोपियों की थोड़ी देर तक बहस हुई. जिसके बाद एक महिला ने ईंट उठा ली, जबकि अन्य उसे पकड़कर जमीन पर गिरा दिया. महिला ने करीब 20 बार उसके सिर चेहरे और शरीर अन्य हिस्सों पर वार किया.


ये भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर में गिराया गया जैश के आतंकी कमांडर का घर, पाकिस्तान से चलाता है सिंडिकेट, पुलवामा हमले में भी था शामिल