बेंगलुरु पुलिस ने गैंग रेप मामले में एक महिला समेत 5 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया, घटना का वीडियो हुआ था वायरल
एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का वीडियो वायरल बाद बेंगलुरु पुलिस ने एक महिला समेत पांच बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. पहले माना जा रहा था कि वीडियो असम का है और असम पुलिस ने भी लोगों से जानकारी के लिए अपील की थी. गुरुवार शाम बेंगलुरु पुलिस को लीड मिली और आरोपियों को गिरफ्तार किया. पीड़िता भी बांग्लादेशी है.
![बेंगलुरु पुलिस ने गैंग रेप मामले में एक महिला समेत 5 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया, घटना का वीडियो हुआ था वायरल Bengaluru Police arrested 5 Bangladeshis in gang rape case including a woman ANN बेंगलुरु पुलिस ने गैंग रेप मामले में एक महिला समेत 5 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया, घटना का वीडियो हुआ था वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/24b49d3c8ce5bec280f6aebba21b2177_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरुः तेजी से वायरल हो रहे महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले वीडियो के सामने आने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पहले माना जा रहा था कि वीडियो असम का है. असम पुलिस ने भी लोगों से जानकारी के लिए अपील की थी जिसके बाद गुरुवार शाम बेंगलुरु पुलिस को लीड मिली और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस मामले में पांच अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना का घिनौना वीडियो कल तेजी से वायरल हुआ.
पुलिस पीड़िता की कर रही तलाश
बेंगलुरू पुलिस ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि वीडियो क्लिप के आधार पर एक महिला समेत पांच आरोपियों को तत्काल खोजा गया और बेंगलुरू शहर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. वीडियो में ये लोग महिला से दुष्कर्म करते और उसका उत्पीड़न करते दिख रहे हैं. पुलिस ने यह भी कहा कि फिलहाल पीड़िता पड़ोस के एक राज्य में है और पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है ताकि जांच में पीड़िता शामिल किया जा सके.
पीड़िता भी बांग्लादेशी, आर्थिक लेनदेन के विवाद पर घिनौनी घटना को दिया अंजाम
पीड़िता खुद भी बांग्लादेशी है और वह ह्यूमन ट्रैफिकिंग कर लाई गई थी. पुलिस ने कहा कि सभी आरोपी बांग्लादेश से ताल्लुक रखते हैं और आर्थिक लेनदेन के विवाद पर इस घटना को अंजाम दिया गया. इससे पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को इसमें शामिल होने के लिए कहा था.
यह भी पढ़ें-
चक्रवात 'यास' से बर्बादी: जानिए- कहां क्या-क्या नुकसान हुआ, कितनी जिंदगियां हमेशा के लिए खामोश हो गईं
भारत को सौंपने की बजाय भगोड़े मेहुल चौकसी को वापस एंटीगुआ-बार्बुडा भेजेगी डोमिनिका सरकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)