बेंगलुरू: लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शराब की बिक्री पर लगा बैन, पुलिस कमिश्नर ने जारी किया आदेश
बता दें कि बेंगलुरू में कल मंगलवार रात 8 बजे से 22 जुलाई की सुबह तक संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया गया है.
बेंगलुरू: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 22 जुलाई की सुबह तक संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया जा चुका है. अब बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिया है कि लॉकडाउन खत्म होने तक इलाके में ऑनलाइन शराब की बिक्री नहीं हो पाएगी.
ये संपूर्ण लॉकडाउन बेंगलुरू में मंगलवार की रात 8 बजे से शुरू हो चुका है और 22 जुलाई सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सात दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन का एलान 11 जुलाई को किया गया था.
Bengaluru Police Commissioner orders ban on online sale of liquor in the area till the end of lockdown. Lockdown has been imposed in Bengaluru for seven days, which started from 8 pm yesterday and will continue till 5 am on 22nd July in the wake of #COVID19 pandemic.
— ANI (@ANI) July 15, 2020
इस बीच कर्नाटक के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए ये जरूरी कदम हैं और लोगों ने इसका महत्व भी समझा है. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे पुलिस को लॉकडाउन लागू करने के लिए बल प्रयोग करने को अपरिहार्य न बनाएं.
बोम्मई ने कहा, ‘‘यातायात आवाजाही कम है, लॉकडाउन का वातावरण हर जगह है, मैं महसूस करता हूं कि लोगों ने इसके महत्व को समझा है…सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन महत्वपूर्ण है, पिछली बार संक्रमण दर इस स्तर पर नहीं था.
मंत्री ने कहा, ‘‘ऐसे क्षेत्र हैं जहां संक्रमण के ज्यादा मामले हैं - करीब पांच जिले और बेंगलुरु शहर में लॉकडाउन है. लोग यह समझ गए हैं कि बंद कोरोना वायरस की कड़ी तोड़ने के लिए है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कृपया पुलिस के लिए बल प्रयोग करना अपरिहार्य न बनाएं.’’
कर्नाटक के धारवाड़, दक्षिणा कन्नड़, कलबुर्गी (सिर्फ शहरी इलाके), बीदर, रायचुर (रायचुर शहर और सिंधनुर) और यादगीर में भी बंद की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि लोगों को दोपहर 12 बजे तक सब्जियां और जरूरी सामान खरीदने की अनुमति है. बंद का किसी भी तरह से उल्लंघन करने को लेकर सरकार ने लोगों को आगाह किया है. 14 जुलाई शाम तक राज्य में संक्रमण के 44,077 मामले हैं और अब तक 842 लोगों की मौत हो चुकी है और 17,390 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. बेंगलुरु शहरी जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 20,969 मामले हैं.
गोवा में इस सप्ताह के आखिरी तीन दिन संपूर्ण लॉकडाउन, 10 अगस्त तक लगाया गया ‘जनता कर्फ्यू’