बेंगलुरु: बेंगलुरु पुलिस ने गांजा की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है. बेंगलुरू पुलिस की एंटी नारकोटिक्स विंग्स ने 200 किलोग्राम गांजा पकड़ा है जिसके साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बेंगलुरु पुलिस के नारकोटिक्स विभाग का कहना है कि विशाखापट्टनम से ट्रक के जरिए इसे लाया जा रहा था. इसकी कीमत करीब एक करोड़ की बताई जा रही है.
बेंगलुरु और मुंबई में तस्करी के नए नेटवर्क्स का भंडाफोड़
इससे पहले NCB यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बेंगलुरु और मुंबई में तस्करी के नए नेटवर्क्स का भंडाफोड़ किया. 21 अगस्त को मिली विशेष सूचना पर एनसीबी की बेंगलुरु यूनिट ने नशीली दवाइयों की बड़ी खेप जब्त कर ली. एनसीबी की बेंगलुरु यूनिट की ओर से जब्त नशीली दवाइयों की इस खेप की बाजार में कीमत करीब 2,20,500 बताई जा रही है.
एनसीबी ने बेंगलुरु के कल्याण नगर में स्थित रॉयल सूट्स होटल अपार्टमेंट में छापेमारी कर ये नशीली दवाइयां बरामद की. इसके बाद एक अन्य एक्शन में एनसीबी की टीम ने नशीली दवाइयों की 96 गोलियां बेंगलुरु के निक्कू होम्स से बारमद की. एक अन्य इनपुट पर की गई कार्रवाई के दौरान एक महिला ड्रग सप्लायर और इस मामले की मास्टरमाइंड को पकड़ लिया गया और उसके पास से नशीली दवाई एमडीएमए की 270 गोलियां बरामदगी की गई. एनसीबी ने ये दवाइयां बेंगलुरु के डोडागुब्बी में स्थित उसके घर पर छापेमारी के दौरान बरामद कीं.
छापेमारी के दौरान एनसीबी ने एम. अनूप, आर. रविन्द्रन और अनिखा डी को पकड़ा है. प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि ये सभी संगीतकारों, अभिनेताओं और साथ ही कॉलेज के छात्रों सहित समाज के संपन्न वर्गों को ड्रग्स की सप्लाई करते हैं. इसके साथ ही बड़े बड़े सितारे, नेता नारकोटिक्स विभाग के रडार पर हैं. आने वाले दिनों में कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.
आपको बता दें कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के केस में भी ड्रग्स का एंगल सामने आया है. रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के खिलाफ ड्रग इस्तेमाल करने का आरोप लगा है जिसकी जांच नारकोटिक्स विभाग कर सकता है.