Bengaluru Police Extorted Couple: बेंगलुरु (Bengaluru) में देर रात तक घूमने पर पुलिस की ओर से एक कपल से जुर्माना वसूलने का मामला सामने आया है. कथित तौर पर पुलिस से प्रताड़ित होने के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की. दंपत्ति (Couple) ने कई ट्वीट के जरिए पुलिस के कारनामे का जिक्र किया है कि कैसे नियमों को तोड़ने के नाम पर उनसे जुर्माने (Penalty) की वसूली की गई. 


बेंगलुरु (Bengaluru) में पेट्रोलिंग के नाम पर एक कपल से कथित तौर पर जबरन वसूली करने वाले दो पुलिसकर्मियों को रविवार को निलंबित कर दिया गया है.


दंपत्ति से जबरन वसूली


जानकारी के मुताबिक पति और पत्नी एक बर्थडे पार्टी में शामिल होकर घर जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोका. दंपत्ति के मुताबिक वो अपने घर से महज कुछ ही दूरी पर थे. कथित तौर पर पुलिसकर्मियों ने रात 11 बजे के बाद घर के पास सड़क पर होने के कारण एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया. जुर्माने की राशि PayTm ऐप के माध्यम से लिया गया.


दंपत्ति ने सोशल मीडिया पर साझा किया दर्द


कार्तिक पत्री नाम के एक शख्स ने अपनी आपबीती सुनाई और बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त से मदद की गुहार लगाई. कार्तिक पत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं एक दर्दनाक घटना शेयर करना चाहता हूं, जो मेरी पत्नी और मेरे साथ रात में हुई. ये घटना करीब 12:30 रात की है. मैं और मेरी पत्नी एक दोस्त के यहां से केक काटने के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद घर लौट रहा था. हम मान्यता टेक पार्क के पीछे एक सोसायटी में रहते हैं."






दंपत्ति ने बताई कहानी


कार्तिक पत्री ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ''हम अपने घर से कुछ मीटर की दूरी पर थे, जब एक पुलिस पेट्रोलिंग वैन हमारे पास रुकी और पुलिस की वर्दी में दो लोगों ने आईडी कार्ड दिखाने को कहा. हम हैरान रह गए. आधार कार्ड की तस्वीरें फोन पर पुलिस को दिखाई, इसके बाद फोन जब्त कर लिया गया. हमने उनके सभी सवालों के जवाब विनम्रता से दिए. पुलिसकर्मी ने बताया कि रात 11 बजे के बाद सड़क पर घूमने की इजाजत नहीं है और जुर्माना देने को कहा. पहले तीन हजार रुपये मांगे और बाद में काफी विनती करने पर एक हजार लेने पर तैयार हो गया और पेटीएम के जरिए पैसे भेजने के लिए कहा.


दो पुलिसकर्मी सस्पेंड


फिलहाल इस मामले में वसूली करने वाले दो पुलिसकर्मियों को रविवार को सस्पेंड कर दिया गया है. ट्विटर पर शिकायत वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी और कहा कि इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.






पुलिस की विश्वसनीयता पर सवाल


बहरहाल, इस घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दंपत्ति का दर्द सुनकर पुलिस विभाग ने कार्रवाई की है, लेकिन पुलिसकर्मियों का इस तरह का व्यवहार किसी तरह से भी उचित नहीं है. 


ये भी पढ़ें: हाई डेसीबल शादियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी में बैंड बाजा पर रोक