Bengaluru Dog: बेंगलुरु (Bengaluru) में फिर से एक बार हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कुत्ते को बेरहमी से मारने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है. एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें दिख रहा कि दो लोग कुत्ते को जंजीर में बांधकर डंडे से पीट रहे हैं.
वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स जब डंडे से मारने वालों को रोकता है तो वो उसे लोग धक्का दे देते हैं. इसके बाद मारना जारी रखते हैं. फिर जब कुत्ते का मालिक आता है तो वे वहां से चले जाते हैं. बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru police) का कहना कि वो इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई करेगी. जल्द ही मालिक इसको लेकर शिकायत करेंगे. आगे क्या होता यह तो आने वाला समय ही बताएगा. आए दिन ऐसे मामले बढ़ रहे हैं.
मामला क्या है?
पूर्वी बेंगलुरु के मंजूनाथा लेआउट में सोमवार को दो लोगों ने कुत्ते को इसलिए मारा क्योंकि वो उन पर भौंक रहा था. इस घटना को लेकर केआर पुरम पुलिस स्टेशन केस दर्ज करेगी. यह पहला मामला नहीं है. बेंगलुरु के डोड्डाबल्लापुरा में 20 सितंबर को भी एक शख्स ने एक कुत्ते (Dog) पर एक के बाद एक कई गोलियों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी शख्स ने ऐसा कुत्ते के भौंकने के कारण किया था. इसके बाद पुलिस ने कुत्ते की देखभाल करने वाले हरीश की शिकायत के आधार पर पपशु क्रूरता निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 429 (मवेशियों को मारना या अपंग करना, आदि) के तहत एफआईआर दर्ज की.
यह भी पढ़ें-
Viral Video: पानी में डूबने से बचाने के लिए शख्स ने की कुत्ते की मदद, यूजर्स बोले- रियल हीरो