कचरा बीनने वाले को मिले 25 करोड़ रुपये के नकली डॉलर, बंडल देख चकराया शख्स, 'बॉस' किडनैप
Fake US Dollar बेंगलुरु में कचरा बीनने वाले एक शख्स को कूड़े के ढेर में 25 करोड़ रुपये के नकली US डॉलर के 23 बंडल मिले. इसका पता जब एक गिरोह को चला तो उसने लड़के के मालिक का अपहरण कर लिया.
Ragpicker Found Fake US Dollar: बेंगलुरु में एक कूड़ा बीनने वाले को 3 मिलियन डॉलर (₹25 करोड़ मूल्य के अमेरिकी डॉलर) के बंडल मिले तो वह यह सब सोचकर चकरा गया, उसने सोचा कि उसके हाथ जैकपॉट लगा है. इतनी भारी मात्रा में मिले यूएस डॉलर को देखकर वह अपनी लाइफ के बारे में अच्छे-अच्छे सपने देखने लगा. उसको नहीं पता था कि नोट नकली निकलेंगे और इसकी खबर जब फैलेगी तो उसके मालिक अपहरण हो जाएगा.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान शेख नाम के शख्स को 1 नवंबर को बेंगलुरु के हेब्बाल में कूड़े के ढेर में नोटों के 23 बंडल मिले थे. उसने बताया, ''मैं अपना काम कर रहा था और दोपहर 1 बजे अचानक इस बैग को देखा. मैंने बहुत सारी नकदी देखी. इसको देखकर मैं चकरा गया क्योंकि इससे पहले मैंने कभी इतने पैसे एक साथ नहीं देखे थे. मुझे पता था कि यह इंडियन करंसी नहीं थी.''
कूड़े बीनने वाले ने 4 दिन तक फेक करंसी रखी अपने पास
इसके बाद सलमान ने 4 दिनों तक इसको लेकर इंतजार किया और 5 नवंबर को अपने ठेकेदार बप्पा के पास जाने से पहले सोचता रहा कि आखिर इस पैसे का क्या किया जाए. वह भी खुद नहीं समझ पा रहे थे कि क्या किया जाए. इसके बाद बप्पा ने एक सामाजिक कार्यकर्ता कलीमुल्लाह से संपर्क किया जिन्होंने पुलिस को सूचित किया.
पुलिस को पता लगने के बाद शख्स के मालिक का हुआ अपहरण
सलमान का कहना है कि उसको इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि मामले में पुलिस को पता चल गया है. सलमान को खोज निकालने और बप्पा की संलिप्तता के बारे में पता चलने के बाद एक गिरोह ने इस रकम को अपने पास रखने के लिए मंगलवार को ठेकेदार को किडनैप कर लिया. बप्पा का कहना है कि उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई थी और उनके घर से अपहरण कर लिया गया.
ठेकेदार ने नहीं बताई करंसी वाली जगह, किडनैपर्स ने छोड़ा
उसे एक कार में ले जाया गया और चारों तरफ घुमाया गया. गिरोह के सदस्यों ने इस रकम को रखे जाने वाली जगह का पता लगाने के लिए उनको प्रताड़ित भी किया. बप्पा अपहरणकर्ताओं से यही कहता रहा कि उसने पुलिस को सूचना देकर रकम उनके हवाले कर दी है. इसके बाद किडनैपरों ने विश्वास होने पर उसको छोड़ने में 4 घंटे लगा दिए.
उन्होंने कहा कि इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज इसलिए नहीं कराई क्योंकि गिरोह ने ऐसा करने पर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.
नोटों के बंडलों के साथ मिला यूएन का मुहर लगा एक लैटर
बंडल के साथ सलमान को 'संयुक्त राष्ट्र की मुहर' वाला एक पत्र भी मिला था, जिसमें लिखा था, "आर्थिक और वित्त समिति एक विशेष कोष स्थापित करती है, जिसको दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना की सहायता के लिए सुरक्षा परिषद के सदस्यों की ओर से वोट दिया गया था.'' पुलिस ने नोट और लैटर दोनों की जांच की तो पता चला कि ये फर्जी हैं.
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा, "बेंगलुरु में पाए गए डॉलर नकली थे. मामला दर्ज करके जांच की जा जारी है."
मामले की जांच में जुटी बेंगलुरु पुलिस
पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये नोट बेंगलुरु कैसे आए, कौन इन्हें लाया और किस उद्देश्य से लाए गए थे. पुलिस को इन नोटों पर कुछ कैमिकल लगा हुआ भी मिला जिससे अंदेशा है कि नोट काले डॉलर घोटाले के हिस्से के रूप में शहर में लाए गए होंगे.
यह भी पढ़ें: MP News: इंदौर में फर्जी नोट छापने वाले का पुलिस ने किया भंडाफोड़, अब तक बाजार में खपा दिए 20 लाख के नकली नोट