Rameshwaram Cafe Blast Case: NIA ने कैफे में बम रखने के आरोपी पर रखा 10 लाख का इनाम, फोटो भी की जारी
Rameshwaram Cafe Blast Case: बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को विस्फोट हुआ था. इसमें 10 लोग मारे गए थे. इस मामले की जांच NIA कर रही है. NIA ने आरोपी की फोटो भी जारी की है.
![Rameshwaram Cafe Blast Case: NIA ने कैफे में बम रखने के आरोपी पर रखा 10 लाख का इनाम, फोटो भी की जारी Bengaluru Rameshwaram Cafe blast case NIA announces reward of 10 lakh on bomber Rameshwaram Cafe Blast Case: NIA ने कैफे में बम रखने के आरोपी पर रखा 10 लाख का इनाम, फोटो भी की जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/33fe81f1e4f90cbac6790e71a7cb27221709721405871916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरु के रामेश्वर कैफे में बम रखने के आरोपी पर 10 लाख का इनाम रखा है. इतना ही नहीं केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोपी की फोटो भी जारी की है. इस फोटो में आरोपी के हाथ में बैग दिख रहा है और उसने टोपी लगा रखी है.
NIA ने रामेश्वरम कैफे में बम रखने वाले शख्स के बारे में सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. NIA ने कहा कि पहचान देने वाली की जानकारी गुप्त रखी जाएगी.
बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को विस्फोट हुआ था. इसमें 10 लोग मारे गए थे. इस मामले की जांच NIA कर रही है. इससे पहले कैफे में ब्लास्ट का फुटेज सामने आया था. इसमें देखा जा सकता था कि एक शख्स ने रवा इडली ऑर्डर की थी. इसके बाद वह काउंटर के पास अपना बैग रखकर बिना ऑर्डर लिए वहां से चला गया. कैफे के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में शख्स को तेजी से भागते हुए देखा गया था. फुटेज में दिख रहा था कि शख्स ने टोपी लगा रखी थी और उसके हाथ में बैग था. उसने मास्क और चश्मा पहने हुए था.
शख्स की सीसीटीवी फुटेज जारी होने के बावजूद अभी तक सुरक्षा एजेंसियां आरोपी तक नहीं पहुंच पाई हैं. ऐसे में NIA ने अब 10 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है. आरोपी के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने विधिविरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. एनआईए इस मामले में टेरर एंगल की जांच कर रही है.
इस मामले में आरोपियों की तलाश जारी है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. NIA और कर्नाटक पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हैं. मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NIA जांच का आदेश दिया था. इसके बाद से NIA इस मामले में जांच में जुट गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)