Rameshwarm Cafe Blast Case: कर्नाटक के बेंगलुरू में रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट से जुड़े मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने शाबिर नाम के शख्स को हिरासत में लिया है. यह युवक इस मामले में मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है. एनआईए के दस्ते ने उसे पूछताछ के लिए बल्लारी से धरा है.


कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने 11 मार्च, 2024 को इस मामले पर कहा था कि ‘द रामेश्वरम कैफे’ में हुए विस्फोट से जुड़े मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने “एक तरह से” संदिग्ध की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं. जांचकर्ता संदिग्ध की पहचान की पुष्टि कर रहे हैं और 'उसके करीब पहुंच रहे हैं. 


बेंगलुरू सेंट्रल जेल में बंद चार आरोपियों से भी हुई पूछताछ 


एनआईए इस केस में बेंगलुरू सेंट्रल जेल में बंद चार आरोपियों से भी पूछताछ कर चुकी है. चारों को बॉडी वॉरंट पर लेकर सघन पूछताछ की गई. जिनसे पूछताछ की गई, उनमें मोहम्मद सुलेमान, सैयद समीर, रहमान हुसैन और अनस इकबाल शेख शामिल थे.


कैफे में धमाके के बाद बस बदलकर बल्लारी पहुंचा था संदिग्ध 


सीसीटीवी फुटेज से इस बात की पुष्टि हुई कि बम धमाके को अंजाम देने के बाद संदिग्ध बेंगलुरू से कई बस बदलकर बल्लारी पहुंचा था. जांच करने वालों को यह भी शक था कि बल्लारी में संदिग्ध ने किसी से मुलाकात की थी और वह बल्लारी से गोकर्णा जाने वाली बस में सवार हुआ था. बाद में वह भटकल में उतरा था और हो सकता है कि वह वहां से को पुणे के लिए रवाना हो गया हो. 


बेंगलुरू के रामेश्वरम कैफे में कब और कैसे हुआ था ब्लास्ट?


पूर्वी बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके में बने रेस्टोरेंट में एक मार्च, 2024 को ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) से धमाका किया गया था. ब्लास्ट के चलते 10 लोग जख्मी हुए थे. मामले की जांच फिलहाल राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के पास है, जबकि बेंगलुरु पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) इसमें मदद कर रही है.