Rameswaram Cafe Blast: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में NIA ने एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया, कांग्रेस बोली- BJP सदस्य है
Rameswaram Cafe Blast Arrest: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के मामले में जांच कर रही NIA ने एक और आरोपी को हिरासत में लिया है. कांग्रेस ने दावा किया है कि वह BJP से जुड़ा हुआ है.
Rameswaram Cafe Blast Update: कर्नाटक के बेंगलुरू के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. मामले में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि एनआईए ने जिसे हिरासत में लिया है वह बीजेपी कार्यकर्ता है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए आरोपी को पूछताछ के लिए लेकर गई थी. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है. उसकी राजनीतिक पहचान को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं.
कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने X पर पोस्ट कर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए पूछा कि तीर्थहल्ली के एक आरोपी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में हिरासत में लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी बीजेपी का कार्यकर्ता है, जो ब्लास्ट केस से जुड़ा है तो राज्य में बीजेपी के समर्थक क्या कहेंगे? उन्होंने कहा कि आरएसएस की विचारधारा को देशभर में लागू करने वाली बीजेपी की इस पर क्या प्रतिक्रिया है?
क्या कहना है एनआईए का?
मामले में एनआईए का बयान भी सामने आया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हिरासत में लिए गए शख्स की पहचान या राजनीतिक प्रतिबद्धता उजागर करने से इनकार करते हुए कहा कि मामला आतंकी घटना होने के कारण गवाहों की पहचान के बारे में कोई भी जानकारी जांच में बाधा डाल सकती है. एनआईए ने कहा कि असत्यापित खबरें भी इस मामले में प्रभावी जांच में बाधा डालती हैं. एनआईए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सभी से सहयोग का अनुरोध करती है.
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एनआईए ने हाल ही में एक प्रमुख साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया था. एनआईए की टीमों की ओर से कर्नाटक में 12, तमिलनाडु में पांच और उत्तर प्रदेश में एक जगह सहित कुल 18 स्थानों पर तलाशी ली गई थी. इस दौरान सह-साजिशकर्ता मुजम्मिल शरीफ को हिरासत में लिया गया था, जबकि कैफे में आईईडी विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी.