World Most Congested City: दुनिया में सबसे ज्यादा जाम लगने वाले शहरों में भारत के बेंगलुरु को दूसरा स्थान (सिटी सेंटर श्रेणी में) मिला है. ये रैंकिंग साल 2022 के ट्रैफिक इंडेक्स की है, जिसके आंकड़े डच लोकेशन टेक्नोलॉजी स्पेशलिस्ट टॉमटॉम ने प्रकाशित किए हैं. आंकड़ों के अनुसार, 2022 के दौरान बेंगलुरु के लोगों को 10 किमी की दूरी तय करने में 29 मिनट और 10 सेकंड का समय लगा.
भीड़ भाड़ वाले समय के दौरान दौरान औसत गति 18 किमी प्रति घंटा रही, जो 2021 में 14 किमी प्रति घंटे की तुलना में 4 किलोमीटर ज्यादा है. रिपोर्ट में लंदन को सबसे अधिक ट्रैफिक वाला शहर बताया गया है. लंदन में 10 किमी की दूरी तय करने में 36 मिनट और 20 सेकंड लगे. सिटी सेंटर श्रेणी में आयरलैंड का डबलिन तीसरा सबसे भीड़-भाड़ वाला शहर रहा. दिल्ली और मुंबई क्रमशः 34वें और 47वें नंबर पर थे.
मेट्रो एरिया श्रेणी में छठे नंबर पर बेंगलुरु
मेट्रो एरिया की श्रेणी में बोगोटा सबसे अधिक भीड़भाड़ वाला शहर रहा. इसके बाद क्रमशः मनीला, साप्पोरो, लीमा, बेंगलुरु (5वें), मुंबई (छठे), नागोयगा, पुणे (8वें), टोक्यो और बुखारेस्ट हैं. मेट्रो सिटी एरिया श्रेणी में बेंगलुरु वालों को 10 किमी की दूरी तय करने में 23 मिनट और 40 सेकंड का समय लगा. शहर में औसत रफ्तार 22 किमी प्रति घंटा रही.
सिटी सेंटर उस क्षेत्र को माना जाता है जो शहर के सबसे व्यस्त हिस्से को कवर करते हुए 5 किलोमीटर के दायरे में आता है. मेट्रो क्षेत्र में पूरे एरिया के ट्रैफिक को मापा जाता है. इसमें शहर का केंद्र और बाहरी क्षेत्र दोनों शामिल होते हैं.
15 अक्टूबर रहा सबसे भीड़भाड़ वाला दिन
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में बेंगलुरु शहर में सबसे व्यस्त ट्रैफिक वाला दिन 15 अक्टूबर था. उस दिन, सिटी सेंटर में 10 किमी ड्राइव करने के लिए औसत यात्रा समय 33 मिनट 50 सेकंड था. डेटा से पता चलता है कि बेंगलुरु में 10 किमी की यात्रा करने में लगने वाले औसत समय में 40 सेकंड की वृद्धि हुई है.
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बेंगलुरु में रहने वाले लोगों ने औसतन 260 घंटे (10 दिन) ड्राइविंग में और 134 घंटे जाम में फंसे होते हुए बिताए हैं. अपनी रिपोर्ट को जारी करने से पहले टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स ने छह महाद्वीपों के 56 देशों में 389 शहरों की जानकारी का अध्ययन किया.
यह भी पढ़ें