Bengaluru Road Accident: बेंगलुरु में एयरपोर्ट रोड पर हुआ भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौके पर मौत 4 घायल
Bengaluru Road Accident: बेंगलुरु में देर रात सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
Bengaluru Road Accident: बेंगलुरु से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक ये हादसा एयरपोर्ट रोड पर हुआ है जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि ये सड़क हादसा देर रात हुआ है जहां एयरपोर्ट रोड पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी. स्थानीय लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी पूरी तरह उलट गई और मौके पर ही कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को अस्पताल कराया भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर चीख पुकार की स्थिती पैदा हो गई. आनन-फानन में कार में सवार लोगों को बाहर निकाला गया. वहीं, घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि गाड़ी किस कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी.
पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार
जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर पहुंची क्रेन ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाने का काम किया. घटनास्थल से सामने आयी तस्वीरों को देख और गाड़ी की स्थिती को देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी भीषण होगी.
यह भी पढ़ें.
India-China Talks: क्या अब खुलेगा तनाव का ताला? LAC विवाद सुलझाने के लिए 14वीं बार मिले भारत-चीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)