Street Violence in Bengaluru: बेंगलुरू में एक परिवार के लिए मंगलवार (26 अक्टूबर) की रात का मंजर तब एक खौफनाक घटना में बदल गया जब दो अज्ञात युवकों ने उनके कार के पीछे की खिड़की को तोड़ दिया. इस दौरान कार में एक 5 साल का बच्चा पीछे की सीट पर बैठा था और उसे गंभीर चोटें आईं. परिवार के सदस्यों के बीच भय और दहशत का माहौल बना हुआ है.  


दरअसल, बाइक पर सवार इन युवकों ने कार का पीछा करते हुए दो बार उसे रोका. जब बच्चे के पिता अनूप ने खिड़की नहीं खोली तब उन लोगों ने कार के ऊपर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया और पत्थर से खिड़की के कांच को तोड़ दिए. 


बच्चे के सिर में आई गंभीर चोट


इस हिंसक कार्रवाई में बच्चे के सिर पर गंभीर चोट आई जिससे वह बुरी तरह डर गया और बच्चे के सिर से खून बहने लगा. अनूप की चीखें सुनाई दीं वो कह रहा था कि "मेरा बच्चा वहां था". घटना के तुरंत बाद परिवार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और बच्चे को भर्ती कराया गया. 


सिर में लगाने पड़े तीन टांके


अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के सिर मे गंभीर चोटें आई है. इसके बाद डॉक्टरों ने सिर पर तीन टांके लगाए. अनूप ने बताया कि "हमारा बेटा गंभीर स्थिति में था और उसे 24 घंटे निगरानी में रखा गया है." परिवार के सदस्य इस घटना से बेहद चिंतित हैं. डॉक्टर ने बताया कि बच्चा अब खतरे से बाहर है. फिलहाल इस घटना के बारे में जांच जारी है.


पुलिस में शिकायत और कार्रवाई की मांग


परिवार ने इस घटना की शिकायत पारप्पना अग्रहारा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस घटना ने बेंगलुरू में सड़क सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. स्थानीय लोग अब इस तरह की घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में किसी और परिवार को इस तरह की घटनाओं का सामना न करना पड़े. 


पुलिस कर रही है मामले की जांच


परिवार ने पूरी घटना के बारे में पुलिस को विस्तार से जानकारी दी. किसी प्रकार की सटीक जानकारी ना मिलने के कारण पुलिस इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने कहा है कि जैसे ही आरोपी के बारे में कुछ पता चलता है हम आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.  


ये भी पढ़ें: 'यहां क्यों लापरवाही', लॉरेंस बिश्नोई पर हुआ सवाल तो पप्पू यादव ने केंद्र पर लगा दिया गंभीर आरोप