बेंगलूरू: कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू में एक बैंक के कैशियर ने आत्महत्या कर ली. इस कैशियर पर काले धन को सफेद करने के आरोप में जांच चल रही थी. बताय़ा जा रहा है कि बदनामी की वजह से ही इस कैशियर ने जान दी है.
58 साल के रविराज बेंगलूरु के स्टेट बैंक ऑफ मैसूर में कैशियर थे. रविराज ने कल विवेक नगर इलाके के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने की वजह किसी को नहीं पता, क्योंकि रविराज ने आत्महत्या के पहले कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है.
रविराज ने कल विवेक नगर इलाके के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
रविराज पर नोटबंदी के बाद मालबारी नाम के शख्स के 20 लाख रुपए को बदलने का आरोप हैं. इसी वजह से उन्हें बैंक ने सस्पेंड भी कर दिया था. उनके खिलाफ बैंक ने पुलिस में भी शिकायत दी थी. माना जा रहा है कि इसी वजह से रविराज ने आत्महत्य़ा की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें
पुराने नोट जमा करने का आखिरी दिन कल, पीएम मोदी के वादे में भी सिर्फ एक दिन बाकी
काले कैश के कुबेर: छापेमारी जारी, अबतक करीब 762 करोड़ रुपए बरामद