टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी स्कूल पहुंचे और शिक्षिका के खिलाफ FIR दर्ज किया. FIR के अनुसार शिक्षिका का नाम अज़मथ है. इसके बाद शुक्रवार दोपहर को अज़मथ ने पुलिस से शिकायत की और बताया कि वे छात्र के माता-पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कुछ समय पहले ही फीस को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था. पुलिस ने पहले ही उन्हें नोटिस जारी किया था और घटना पर उनका बयान लिया था.
छात्र के पिता ने मीडिया से किया एक और खुलासा
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक छात्र के पिता की ओर से की गई शिकायत के आधार पर अज़मथ के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम और BNS धारा 122 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, इन धाराओं के तहत सजा सात साल से कम होती है, इसलिए अज़मथ को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. छात्र के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले साल उसी स्कूल के एक अन्य शिक्षक ने उनकी 6 साल की बेटी को भी पीटा था, जिससे उसके हाथों में एक सप्ताह तक सूजन रहा था. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने स्कूल प्रशासन से सवाल किया था तो उन्होंने माफी मांगी थी और एक माफी पत्र दिया था.
टेबल में टकराने से टूटा बच्चे का दांत
बच्चे के पिता ने बताया उनका बेटा और अन्य छात्र लंच के समय गोंद के ट्यूबों में पानी भरकर एक-दूसरे पर छिड़क रहे थे. इसी दौरान अज़मथ आ गई और पानी उनके कपड़ों पर गिरा जिससे वह गुस्से में आ गईं और उनके बेटे को लकड़ी के डंडे से मारा. इस बीच, स्कूल प्रशासन की प्रमुख अर्पिता VL ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि लड़के का दांत तब टूटा जब वह शिक्षक की पिटाई से बचने के लिए भागने लगा. उन्होंने कहा, "शिक्षक ने उसे मारा नहीं सिर्फ बच्चे को डराने के लिए लकड़ी का स्केल उठाया था. लड़का भागने की कोशिश कर रहा था. जिसके कारण उसका चेहरा टेबल से टकरा गया और उसका दांत टूट गया."
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने जांच के दौरान लकड़ी की छड़ी जब्त की. जिसका इस्तेमाल अज़मथ ने कथित रूप से छात्र को मारने के लिए किया था. छड़ी को सेलोफेन टेप से लपेटा गया था. शुरुआत में ये बताया गया था कि अज़मथ ने टूटी हुई स्केल का इस्तेमाल किया था, लेकिन पूछताछ के बाद पुलिस ने पाया कि यह लकड़ी की छड़ी थी. फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिले है. पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: 'रिटायरमेंट तक रखना पुणे वाला घर', पिता ने CJI चंद्रचूड़ से क्यों कही थी ये बात, बताते हुए भावुक हुए जस्टिस