Techie Suicide in Bengaluru: बेंगलुरु में 34 साल के एक टेक एक्सपर्ट ने आत्महत्या कर ली और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाया है. मृतक की पहचान अतुल सुभाष के रूप में हुई है. वह मूल रूप से यूपी के रहने वाले थे. मृतक के भाई की शिकायत के बाद उसकी पत्नी और रिश्तेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.


पुलिस के मुताबिक, बेंगलुरु में एक निजी फर्म में काम करने वाले अतुल सुभाष ने शहर के मंजूनाथ लेआउट इलाके में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुभाष के 24 पन्नों के सुसाइड नोट में चार हाथ से लिखा हुआ और 20 टाइप किए गए पन्ने शामिल थे, जिसमें लिखा हुआ था "न्याय मिलना चाहिए". नोट में, उसने अपनी पत्नी और उसकी मां, भाई और चाचा को दोषी ठहराया साथ ही उन पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है. नोट में चार वर्षीय बेटे को गुजारा भत्ता वसूलने का हथियार बनाने का दावा किया गया है.


पत्नी को दे रहा था गुजारा भत्ता


सुभाष ने इस दुखद नोट में लिखा है कि वह पहले से ही अपनी पत्नी को 40,000 रुपये महीने का गुजारा भत्ता दे रहा था, जबकि उनकी पत्नी खुद एक्सेंचर में काम करती थीं और आर्थिक रूप से सक्षम थीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सुभाष को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि वह जो पैसा कमाते हैं, उससे उनके दुश्मन मजबूत हो रहे हैं. "मैं अपने सैलरी पर जो टैक्स देता हूं, उससे पुलिस और कानूनी व्यवस्था को मुझे और मेरे परिवार को परेशान करने में मदद मिल रही है." नोट के मुताबिक उनसे भरण-पोषण के रूप में 2 लाख रुपये प्रति माह की मांग की जा रही थी.


जौनपुर के जज पर लगाए गंभीर आरोप


सुभाष ने जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. सुसाइड करने से पहले सुभाष ने गाड़ी की चाबियां, पूरे हो गए और बचे हुए काम की लिस्ट जैसी जानकारियां अलमारी में रख दीं. सुभाष ने अपने घर में एक तख्ती टांगी जिस पर लिखा था, "न्याय मिलना चाहिए "


मामले की जांच में जुटी पुलिस


सुभाष ने 24 पन्नों का नोट कई लोगों को ईमेल के ज़रिए भेजा, उसे एक एनजीओ के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया, जिससे वह जुड़ा हुआ था और एक वीडियो रिकॉर्ड किया जो तब से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि बेंगलुरु पुलिस ने इस पूरे मामले पर सुभाष की पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिकायत में सुभाष के भाई ने कहा, "पत्नी और उसके परिवार ने सुभाष के खिलाफ झूठे मामले गढ़े हैं और इन मामलों के लिए 3 करोड़ रुपये का समझौता मांगा है."


ये भी पढ़ें: क्या राज्यसभा के सभापति को पद से हटा पाएगा विपक्ष, जानिए क्या है उपराष्ट्रपति को हटाने की प्रक्रिया