बेंगलुरू: कांग्रेस विधायक के एक कथित रिश्तेदार द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किये जाने के बाद हुई हिंसा को काबू करने के लिए पुलिस की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई. बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने इसकी पुष्टि की है. वहीं बेंगलुरू के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) ने बताया कि पुलाकेशी नगर में हुई हिंसा के मामले में अब तक 145 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
60 पुलिसकर्मी घायल
मंगलवार रात शुरू हुई यह हिंसा बुधवार तड़के तक जारी रही. इस दौरान 60 पुलिस कर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए. मंगलवार रात आक्रोशित भीड़ ने एक थाने और कांग्रेस विधायक के आवास में तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद सरकार ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि दंगों और कानून एवं व्यवस्था में उल्लंघन के मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सीएम ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
पंत ने बताया कि कथित सोशल मीडिया पोस्ट डालने वाले नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने शांति बनाए रखने की भी अपील की . मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास और डीजे हाली पुलिस थाने पर हमला और दंगे निंदनीय हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं और सरकार ने हिंसा पर काबू पाने के लिए हर संभव कार्रवाई की है.’’
पुलिस स्टेशन में भीड़ ने लगाई आग
मंगलवार रात को सोशल मीडिया पोस्ट से भड़के सैकड़ों लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया और डीजे हाली पुलिस स्टेशन में आग लगा दी. उन्होंने कई पुलिस और निजी वाहनों को आग लगा दी, विधायक मूर्ति और उनकी बहन के सामान के साथ तोड़-फोड़ की. एक एटीएम को भी तहस-नहस कर दिया.
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाईं, आंसू गैस के गोले दागे और बाद में गोलियां चलाईं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इस बीच, डीजे हाली और केजी हाली में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं विधायक मूर्ति ने समुदाय के लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की.
विधायक की अपील
उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, 'मैं मुस्लिम भाईयों से अपील करता हूं कि कुछ बदमाशों की गलतियों के चलते हमें हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिये. लड़ने-झगड़ने की कोई जरूरत नहीं है. हम सभी भाई हैं. हम कानून के अनुसार दोषियों को सजा दिलाएंगे. हम भी आपके साथ हैं. मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.'
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री बी जेड. ज़मीर अहमद खान ने हिंसा को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया. शिवाजी नगर से कांग्रेस के विधायक रिजवान अरशद ने भी लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है.
बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना
बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने ट्वीट कर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ‘‘तुष्टिकरण’’ ही उसकी एकमात्र ‘‘आधिकारिक नीति’’ है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘कल बेंगलुरु में अपने दलित विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति पर हमला और उनके आवास पर तोड़फोड़ की घटना के बावजूद कांग्रेस और कर्नाटक कांग्रेस ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है. दंगे के अधिकार को उसका पूरा समर्थन...? उनके लिए तुष्टिकरण ही एकमात्र आधिकारिक पार्टी नीति है.’’