छाती और पेट पर चाकू के वार से हुई महालक्ष्मी की मौत, फिर किए गए टुकड़े, हुआ खुलासा
Bengaluru Murder Case: बेंगलुरु मर्डर केस के मुख्य आरोपी के सुसाइड के बाद इसकी जांच उलझती नजर आ रही है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह हत्या कितने दिन पहले हुई थी.
Mahalaxmi Murder Case: बेंगलुरु में 29 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखने की वारदात ने देश में सनसनी फैला दी है. इस हत्या के मामले में मुख्य संदिग्ध ने बुधवार (25 सितंबर) को ओडिशा में फांसी लगा ली. इस बीच मर्डर को लेकर कई और खुलासे हुए हैं.
बेंगलुरु में कैसे हुई महिला की मौत?
द न्यू् इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाल से कहा है कि महिला की छाती और पेट पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. हलांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि उसकी हत्या कब हुई, क्योंकि शव के टुकड़े फ्रिज के अंदर रखे थे, जो सड़ा नहीं था. यह कहना भी मुश्किल है कि हत्या और शव को काटने में एक या एक उससे ज्यादा लोग शामिल थे.
मुख्य आरोपी ने किया सुसाइड
पुलिस को अभी तक महिला की हत्या और उसके शव के टुकड़े करने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद नहीं हुए हैं. इस हत्या का कथित मुख्य आरोपी मुक्तिराजन प्रताप रे ओडिशा के भद्रक जिले के अपने पैतृक गांव भुईनपुर में आत्महत्या के बाद इस मामले की जांच में भी बाधा पहुंची है.
जांच में पुष्टि हुई है कि ओडिशा का मुक्तिराजन प्रताप रे जो मॉल की दुकान पर महालक्ष्मी के साथ काम करता था. पुलिस को शक तब हुआ जब पता चला कि जब से महालक्ष्मी काम पर नहीं आ रही तभी से मुक्तिराजन प्रताप रे भी काम पर नहीं आ रहा. इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की.
इस मामले को लेकर ओडिशा के गृह मंत्री जे परमेश्वर ने बुधवार (26 सितंबर 2024) को बताया था कि उन्होंने संदिग्ध को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमों को ओडिशा को भेजा था. मृतका की मां-बहन जब उनके घर पहुंची तब इस हत्या के बारे में पता चला. कर्नाटक के गृह मंत्री ने बताया कि इस मामले को लेकर दो-तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. मृतका से अलग रह रहे उसके पति ने उसके एक परिचित व्यक्ति पर वारदात में शामिल होने का संदेह जताया, जो उसके पड़ोस में अकेले रहता था.
ये भी पढ़ें : Weather Update: जाते-जाते सितंबर बरसाने वाला है 'आफत'! पानी वाली तबाही लाएगा चक्रवात, पढ़ें किन राज्यों के लिए खतरा