एम्सटर्डम की एक नेवीगेशन कंपनी की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 10 बड़े ट्रैफिक समस्या वाले शहरों में भारत का बेंगलुरू पहले पायदान पर है. बेंगलुरू की ट्रैफिक बहुत खराब स्थिति में है. यहां का ट्रैफिक प्रेशर 71 प्रतिशत से भी ज्यादा है.
भारत में बेंगलुरू के बाद मुंबई चौथे स्थान पर और पुणे का स्थान पांचवा है. जबकि दिल्ली का स्थान दुनिया के सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले शहरों में आठवां है.
बेंगलुरू में लोग औसतन एक साल में करीब 243 घंटे ट्रैफिक में बिताते हैं. जबकि मुंबई में लोगों का औसतन समय साल में 209 घंटे ट्रैफिक में बीतता है और पुणे में औसतन 193 घंटे ट्रैफिक में जाता है.
ये भी पढ़ें:
पुलिस पर फेंकने के लिए 'आम आदमी पार्टी' ने बच्चों के हाथ में दिए पत्थर- स्मृति ईरानी
शहीद दिवस: गांधी के हत्यारों को 22 महीने के अंदर दी गई थी फांसी, जानें- कितने लोग थे दोषी