पानी साफ करने वाली जीप पीएम मोदी को उपहार में देंगे नेतन्याहू
सूत्रों ने बताया कि जीप दिल्ली पहुंच चुकी है और अब इसे गुजरात में भुज भेजा जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि इस जीप से समुद्री जल को साफ करने का प्रदर्शन किया जाएगा.
यरूशलम/नई दिल्लीः भारत की यात्रा पर गए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विशेष उपहार भेंट करेंगे. नेतन्याहू अपने भारतीय दोस्त (प्रधानमंत्री मोदी) को समुद्री पानी को पीने लायक बनाने वाली टेक्नोलॉजी से लैस एक जीप भेंट करेंगे. पिछले साल इजरायल के ओल्गा बीच पर दोनों नेताओं ने इस जीप से यात्रा की थी और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुये साफ पानी पीया था. सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि यह जीप भारत पहुंच चुकी है.
सूत्रों ने बताया कि जीप दिल्ली पहुंच चुकी है और अब इसे गुजरात में भुज भेजा जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि इस जीप से समुद्री जल को साफ करने का प्रदर्शन किया जाएगा. दोनों देशों के प्रधानमंत्री 17 जनवरी को आईक्रिएट सेंटर से इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देखेंगे. इस जीप की कीमत करीब 390,000 शेकल्ज या 111,000 डॉलर है.
'मित्र नरेंद्र' के साथ योग करने के लिए तैयार है इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू राष्ट्रपति भवन में जैतून की खास चाय के साथ हुआ इजरायली पीएम का स्वागत, जानें क्यों है खास पीएम मोदी का इजरायली कंपनियों को भारत में निवेश का न्योता