नई दिल्लीराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अंकित सक्सेना की हत्या के मामले में जारी सियासत के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो इस मामले में मृतक को इंसाफ दिलाने के लिए बड़ा से बड़ा वकील करेंगे. उनका का साफ कहना है कि दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा न जाए और उसे सख्स से सख्त सजा दिलाई जाए.


केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए अंकित को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा, "अंकित के पिताजी से बात की. जो हुआ उसकी जितनी निंदा करें उतना कम है. अंकित को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी. हम हर सम्भव कोशिश करेंगे कि दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा हो. भगवान अंकित के परिवार को शक्ति दे. इस संघर्ष में हम उनके साथ हैं."


 


आपको बता दें कि गुरुवार की रात अंकित की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. उसका गुनाह इतना था कि उसने दूसरे धर्म की लड़की सलीमा से प्यार किया था. सलीमा के परिवार वालों ने ही अंकित का कत्ल किया है.


क्या है पूरा मामला?


दरअसल, ये मामला दिल्ली के ख्याला थाने के अंतर्गत आने वाले रघुबीर नगर इलाके की है. अंकित का कातिल उसकी गर्लफ्रेंड के घर वाले हैं. बताया जा रहा है कि सलीमा घर से फरार थी और परिवार वाले इसका दोष अंकित को दे रहे थे. इसीलिए उन्होंने अंकित का कत्ल कर दिया.


एक फरवरी यानि गुरुवार की रात 8 बजे अंकित पर तब हमला हुआ जब वो अपनी अपनी सेंट्रो कार में घर से बाहर जा रहा था. इसी दौरान पहले से ही वहां मौजूद उसकी महिला मित्र सलीमा के परिवार वालों ने उसकी गाड़ी को रोका और उसे गाड़ी से उतारकर मारने पीटने लगे.


इस बीच अंकित की मां भी वहां पहुंच गई. उनके साथ भी मारपीट की गई. अपनी मां को पिटता देख जब अंकित बीच बचाव करने आया तो उसकी महिला मित्र की मां, पिता, मामा और नाबालिग भाई ने अंकित को दबोच लिया और पिता ने उसके गले पर चाकू से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई है.


ये भी पढ़ें


क्या अंकित का मुस्लिम लड़की से प्यार करना जिंदगी पर भारी पड़ गया ?


बुलंदशहर में दो बहनों के कत्ल की गुत्थी सुलझी, एकतरफा प्यार में की गई थीं हत्याएं