पूरे देश में लागू होगी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, कल राजस्थान में पीएम मोदी करेंगे एलान
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के झुंझुनू में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जिसमे इस योजना को पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा.
नई दिल्ली: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना कल यानि कि गुरूवार से पूरे देश में लागू हो जाएगी. अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के झुंझुनू में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जिसमे इस योजना को पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा. इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुपोषण मिशन की शुरुआत भी करेंगे.
बेटी बचाओ योजना फ़िलहाल देश के केवल 161 ज़िलों में लागू है जिसे अब 640 ज़िलों में बढ़ाया जा रहा है. इस योजना के तहत राजस्थान का झुंझुनूं और सीकर लिंग अनुपात के मामले में देश का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बन गया है. इसी उपलब्धि को सम्मानित करने के लिए झुंझुनू में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इसके अलावा रायगढ़ ( महाराष्ट्र ) , सोनीपत ( हरियाणा ) , हैदराबद ( तेलंगाना ) , बीजापुर ( कर्नाटक ) , तरनतारन ( पंजाब ) , उधमपुर ( जम्मू कश्मीर ) , अहमदाबाद ( गुजरात ) और उत्तर सिक्किम ( सिक्किम ) देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पहले 10 ज़िले घोषित किए गए हैं. इन सभी जिलों को प्रधानमंत्री कल झुंझुनू के कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे.
इसके अलावा प्रधानमंत्री इस योजना की लाभार्थी महिलाओं और बच्चियों से सीधे संवाद भी करेंगे.