सट्टेबाजी की लत ने युवक को बना दिया मां और बहन का कातिल
तेलंगाना के एक युवक को क्रिकेट में सट्टेबाजी की आदत ने अपने परिवार का ही हत्यारा बना दिया. युवक साईनाथ रेड्डी (23 ) ने अपनी मां सुनीता (44) और बहन अनुजा (22) के खाने में जहर देकर मार डाला.
हैदराबादः तेलंगाना के मलकाजगिरी जिले के रहने वाले एक युवक को क्रिकेट में सट्टेबाजी की आदत ने अपने परिवार का ही हत्यारा बना दिया. इस युवक ने अपनी मां और बहन को जहर देकर मार डाला. युवक एमटेक का स्टूडेंट है. तेलंगाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
वारदात को अंजाम देने वाला युवक साईनाथ रेड्डी (23 ) है. वह एमटेक सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है. जानकारी के मुताबिक रेड्डी ने अपनी मां सुनीता (44) और बहन अनुजा (22) के खाने में जहर मिला दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई.मां के बैंक अकाउंट से 20 लाख रुपये निकालकर सट्टे में उड़ा दिए
दरअसल, साईनाथ रेड्डी ने अपनी मां की जानकारी के बैगर उसके बैंक अकाउंट से 20 लाख रुपये निकाले थे, जिसे वह क्रिकेट की सट्टेबाजी में हार गया. इसके अलावा उसने घर का 15 तोला सोना भी बेच दिया था.
बैंक से रुपये निकलने की बात पता चली तो मां और बहन ने साईनाथ रेड्डी से इस बारे में पूछा. बार-बार पूछने पर रेड्डी ने उनकी हत्या की योजना बनाकर 23 नवंबर को अपनी मां और बहन के खाने में जहर मिला दिया. खाने के बाद तबियत खराब होने पर उन्हें गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उसकी बहन अनुजा की 27 नवंबर और मां सुनीता की 28 नवंबर को मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, साईनाथ रेड्डी को काफी समय से सट्टेबाजी की लत थी. उसके पिता की मौत 3 साल पहले हो गई थी और वह मां और बहन के साथ रह रहा था.यह भी पढ़ें
पीएम मोदी का काशी में विपक्ष पर निशाना, बोले- कुछ लोगों के लिए परिवार ही है विरासत
जम्मू कश्मीर: शेहला रशीद के पिता ने DGP को लिखी चिट्ठी, बताया- जान का खतरा, शेहला का आरोपों से इनकार