नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,90,535 पहुंच गई है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 5,394 मरीजों की मौत हो चुकी है. भारत के कुल केस के 81.60 फीसदी मामले पिछले एक महीने में सामने आए हैं यानी 1 मई से 1 जून के बीच ये केस सामने आए हैं.


लगभग पांच हजार मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत


1 मई तक कुल 35,043 मामले थे और 1,147 मरीजों की मौत हुई थी. जबकि 1 जून तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा काफी बढ़ गया. 1 जून तक भारत में कुल 1,90,535 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 5,394 मरीजों की मौत हुई है. पिछले एक महीने में 1,55,492 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है.


यानी अब तक सामने आए कुल मामले के 81.60 फीसदी संक्रमण से केस एक महीने में आए है. वहीं 4,247 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. यानी एक महीने में कुल मौत की 78.73 फीसदी मौत 1 मई से 1 जून के बीच हुई है.


एक दिन में काफी तेजी से मामले बढ़े


वहीं एक दिन में काफी तेजी से मामले बढ़े हैं. 1 मई को एक दिन में 1,993 मामले आए थे. लेकिन 1 जून आते आते ये आंकड़ा 8,392 पहुंच गया. एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले आए हैं. वहीं एक दिन में मौत की बात करें तो 1 मई को 73 मरीजों की मौत हुई थी, वहीं 1 जून को एक दिन में 230 मरीजों की मौत हुई.


 कुल संक्रमण से मौत  78.73 फीसदी हुई


पिछले एक महीने में कोरोना संक्रमित मामले तेजी से बढ़े हैं. भारत में अब तक आए कुल केस में 81.60 फीसदी इन एक महीने में सामने आए हैं और कुल संक्रमण से मौत  78.73 फीसदी हुई है.


अब तक 91,818 मरीज ठीक


भारत में अब तक 91,818 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 4,835 मरीज ठीक हुए हैं. देश में 93,322 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है. देश में अगर रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर की बात करे तो 48.18 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.83 फीसदी है.


ये भी पढ़ें- 


कोरोना वायरस से पीड़ित वाजिद खान का हार्ट अटैक से निधन, कुछ ही देर में होंगे सुपुर्द-ए-खाक


हरियाणा: आज से खुल जाएंगी अंतरराज्यीय सीमाएं, आठ जून से धार्मिक स्थल, होटल और मॉल भी खुलेंगे