तिरूवनंतपुरम: बाढ़ की त्रासदी झेल रहे केरल के मलप्पुरम जिले के राहत शिविर में रह रही एक युवती शादी के बंधन में बंध गई. बाढ़ की वजह से 24 साल की अंजू का घर डूब गया. इस वजह से उसे अपने परिवार के साथ प्राथमिक स्कूल में बने एक राहत शिविर में जाना पड़ा. आपदा के कारण शुरुआत में परिवार ने शादी टाल देने का विचार किया था लेकिन राहत शिविर के अन्य लोगों ने उन्हें शादी कर लेने के लिए समझाया.
दुल्हन अंजू के एक रिश्तेदार ने कहा, ‘‘इसलिए, हमने बिना किसी ऐतराज के पास के ही मंदिर में शादी रचाने का फैसला किया. दूल्हे शाइजू के परिवार को भी कोई आपत्ति नहीं थी.’’ पारंपरिक लाल साड़ी में दुल्हन बेहद अच्छी लग रही थी. साथ ही उन्होंने कई तरह के गहने भी धारण किए हुई थीं. बता दें कि अंजू सुबह ही राहत शिविर से बाहर निकल गई थीं जिसके बाद उन्होंने मंदिर का रुख किया.
चारों ओर बाढ़ के कहर के कारण इस जिले में एक जगह से दूसरे जगह तक आने-जाने में मुश्किलें बनी हुई है. लेकिन दूल्हे के परिवारवालें किसी तरह मंदिर तक पहुंचने में सफल रहें. आखिरकार दोनों की शादी हो गई. बता दें कि राज्य में बाढ़ की विकराल स्थिति के कारण कई शादियां टल गई हैं.