Bhabanipur Bypoll: पश्चिम बंगाल में भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान मतदान केंद्रों के 200 मीटर के भीतर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू होगी. दक्षिण कोलकाता में भवानीपुर उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार हैं, जबकि बीजेपी ने प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है, और माकपा के श्रीजीब विश्वास मैदान में हैं. मतदान 30 सितंबर को किया जाएगा और वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी.


भवानीपुर में 97 मतदान केंद्रों के 287 बूथों में से प्रत्येक के अंदर केंद्रीय बलों के तीन जवानों को तैनात किया जाएगा. कोलकाता पुलिस के अधिकारी बूथों के बाहर सुरक्षा के प्रभारी होंगे. आदेशों के अनुसार, "किसी भी मतदान परिसर की 200 मीटर की परिधि के भीतर पांच या अधिक व्यक्तियों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पत्थर, हथियार, पटाखे और अन्य विस्फोटक सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है." भवानीपुर में 38 स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है.


मतदान के दिन 22 सेक्टर मोबाइल, नौ एचआरएफएस (हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वॉड) टीमें, 13 त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), नौ टीमें प्रत्येक स्टेटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वॉड और आसपास से समान संख्या में स्ट्राइकिंग फोर्स थानों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा, तीन सब-डिवीजन स्ट्राइकिंग फोर्स भी तैनात की जाएगी. उपचुनाव के लिए एक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के साथ चार संयुक्त पुलिस आयुक्त, 14 उपायुक्त और इतने ही सहायक आयुक्त को तैनात किया गया है.


ईवीएम की सुरक्षा के लिए 141 विशेष वाहनों की व्यवस्था की जाएगी. लॉर्ड सिन्हा रोड स्थित सखावत मेमोरियल गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल में ईवीएम को स्टोर करने के लिए दो स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. वहीं शहर में खराब मौसम को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को रेनकोट पहनने और छाता लेकर चलने को कहा गया है. चुनाव आयोग ने यहां के मौसम को देखते हुए सिंचाई विभाग को भी अलर्ट रहने को कहा है. जंगीपुर और समसेरगंज में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, जहां गुरुवार को विधानसभा चुनाव होने हैं. जंगीपुर में 363 और समसेरगंज में 329 बूथ हैं.


यह भी पढ़ें:
बंगाल में बीजेपी को लग सकता है एक और झटका, बाबुल सुप्रियो के बाद लॉकेट चटर्जी के TMC में जाने की अटकलें 
बीजेपी ऐसे ही कर पायेगी क्या पश्चिम बंगाल का किला फतह ?