Bhabanipur By-Polls: पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दे दिया है. चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करते हुए पूछा था कि क्यों न आपकी आगे की रैलियों को रोक दिया जाए. प्रियंका ने कहा कि नोटिस में ये आरोप लगाय कि चुनाव आयोग की विधियों और कोविड नियमों का पालन नहीं किया, ये सरासर झूठ है.


प्रियंका टिबरेवाल ने कहा, “मैंने चुनाव आयोग को अपना जवाब दे दिया है. नोटिस में उन्होंने ये आरोप लगाया है कि मैंने नामांकन के समय चुनाव आयोग की विधियों और कोविड नियमों का पालन नहीं किया, ये सरासर झूठ है.”


इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मैंने ममता बनर्जी के नामांकन को चुनौती दी थी इसलिए मुझे परेशान करने के लिए उन्होंने ये शिकायत की है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वो कुछ भी साबित नहीं कर पाएंगे क्योंकि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया.”


उधर, प्रियंका टिबरेवाल की बुधवार को प्रचार मुहिम के दौरान तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में नारेबाजी की, जिसके बाद टिबरेवाल ने कहा कि वह इस प्रकार के हथकंडों से डरेंगी नहीं. टिबरेवाल ने जैसे ही जादूबाबर बाजार के निकट एक मार्ग में प्रवेश किया, तभी पास खड़े तृणमूल समर्थकों ने ‘जय बांग्ला’ और ‘ममता बनर्जी जिंदाबाद’ के नारे लगाए.


प्रियंका टिबरेवाल ने कहा, ‘‘मैं इस प्रकार के हथकंडों ने डरूंगी नहीं और पश्चिम बंगाल में आतंक पैदा करने वाले तृणमूल के शासन के दौरान लोगों के समक्ष आ रही समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाती रहूंगी.’’


पश्चिम बंगाल के मंत्री और तृणमूल के वरिष्ठ नेता फरहाद हकीम ने टिबरेवाल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपीप उम्मीदवार समझ गई हैं कि इस विधानसक्षा क्षेत्र में उनकी पार्टी का कोई आधार नहीं है और इसलिए वह ‘‘नाटक कर रही’’ हैं. हकीम ने कहा, ‘‘प्रियंका इलाके में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को उकसाने की कोशिश कर रही हैं... मैंने उनसे (तृणमूल समर्थकों से) संयम बरतने को कहा है.’’


Rahul Gandhi on BJP: राहुल गांधी बोले- बीजेपी, आरएसएस के लोग हिंदू नहीं, सिर्फ धर्म का इस्तेमाल करते हैं


Exclusive: राकेश टिकैत बोले- गांव के लोग असदुद्दीन ओवैसी को बुलाते हैं बीजेपी का 'चचाजान'