Mamata Banerjee Wins Bhabanipur Bypoll: दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार वोटों से भी ज्यादा के अंतर से शिकस्त दी है.


ममता बनर्जी ने इस जीत के बाद कहा कि मैं पूरे भवानीपुर की जनता को धन्यवाद देती हूं. मुझे 1 लाख 15 हजार वोट मिले. उन्होंने कहा कि भवनीपुर  के किसी भी वॉर्ड में मुझे हार नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि भवानीपर में 46 फीसदी गैर-बंगाली हैं और सबने हमें वोट किया.  


जीत के बाद ममता बनर्जी का केन्द्र पर निशाना


सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि आज पूरे बंगाल की नजर भवानीपुर पर है. भवानीपुर सीट पर जीत के बाद ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान मेरी पार्टी के खिलाफ साजिश रची गई थी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मेरे पैर में चोट लगी थी, लेकिन जनता ने भरपूर सहयोग किया. 


भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मिली जीत के बाद टीएमसी समर्थकों के बीच बेहद खुशी का माहौल है. वे ढोलक की थाप पर नाच-गाकर खुशियां मना रहे हैं. गौरतलब है कि ममता बनर्जी के लिए राज्य के मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए यह चुनाव जीतना बेहद जरूरी थी. ममता बनर्जी इससे पहले दो बार इस सीट से विधानसभा का चुनाव जीत चुकी है. लेकिन, इस साल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने पूर्वी मिदनापुर जिले से नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया था. लेकिन, वहां पर अपने पूर्व सहयोगी और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के सामने 1956 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.


इसके बाद, भवानीपुर सीट जीतकर विधानसभा पहुंचे शोभनदेव ने इस्तीफा देते हुए ममता बनर्जी के लिए रास्ता साफ किया. इसके बाद यहां पर उपचुनाव कराया गया. भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को हुए उपचुनाव में 57 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. 


ये भी पढ़ें:


West Bengal Bypoll Results: उपचुनाव के नतीजे से पहले चुनाव आयोग का बंगाल सरकार को सख्त निर्देश, जीत पर न मनाया जाए जश्न, न हो हिंसा


Bhabanipur Bypoll Result: भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी आगे, टीएमसी समर्थकों में छाई खुशी, सीएम आवास के बाहर जश्न का माहौल