एक्सप्लोरर

जन्मदिन: नेहरू के बारे में भगत सिंह के क्या विचार थे ? क्या वाक़ई महात्मा गांधी ने फांसी से बचाने की कोशिश नहीं की थी?

Bhagat Singh Birthday: आज हर बहस के केंद्र में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी होते हैं. ऐसे वक्त में भगत सिंह जो करोड़ों भारतीय लोगों के आदर्श हैं वह इनके बारे में क्या सोचते थे आइए आज यह जानते हैं.

Bhagat Singh Birthday: 'दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त, मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी', आज का दिन लाल चन्द फ़लक के इस शेर को गुनगुनाते हुए आजा़दी के एक ऐसे मतवाले को याद करने का दिन है जिसके लिए आजा़दी ही उसकी दुल्हन थी. आज का दिन ज़मीन-ए-हिन्द की आज़ादी के लिए हंसते हंसते फांसी पर चढ़ जाने वाले उस परवाने को याद करने का दिन है जिसके ज़ज्बातों से उसकी कलम इस कदर वाकिफ थी कि उसने जब इश्क़ भी लिखना चाहा तो कलम ने इंकलाब लिखा. आज का दिन शहीद-ए-आजम भगत सिंह को याद करने का दिन है. भगत सिंह भारत मां के वही सच्चे सपूत हैं जिन्होंने अपना लहू वतन के नाम किया तो आज हमें आज़ादी का ज़श्न हर साल मनाने का मौका मिलता है.
आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्मदिन है. 28 सितंबर, 1907 को लायलपुर ज़िले के बंगा में (अब पाकिस्तान में) उनका जन्म हुआ था. गुलाम भारत में पैदा हुए भगत सिंह ने बचपन में ही देश को ब्रितानियां हुकूमत से आज़ाद कराने का ख़्वाब देखा. छोटी उम्र से ही उसके लिए संघर्ष किया और फिर देश में स्थापित ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिलाकर हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूम लिया. वह शहीद हो गए लेकिन अपने पीछे क्रांति और निडरता की वह विचारधारा छोड़ गए जो आज तक युवाओं को प्रभावित करता है. आज भी भगत सिंह की बातें देश के युवाओं के लिए किसी प्रतीक की तरह बने हुए हैं.
जन्मदिन: नेहरू के बारे में भगत सिंह के क्या विचार थे ? क्या वाक़ई महात्मा गांधी ने फांसी से बचाने की कोशिश नहीं की थी? हालांकि यह बहस भी साथ-साथ चलती रहती है कि भगत सिंह जिन्होंने महज़ 23 साल की उम्र में अपनी जान देश के लिए दे दी उनको दूसरे स्वतंत्रा सेनानियों की तरह पहली पंक्ति में जगह नहीं मिलती. शिकायत खास तौर पर महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू को लेकर रहती है. कहा जाता है कि दो स्वतंत्रता सेनानी इतिहास में ऐसे रहें जिनको जो उचित स्थान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला. एक नाम भगत सिंह का होता है तो दूसरा सुभाष चंद्र बोस का. कहा यह भी जाता है कि सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह एक ही विचारधारा के थे, जबकि गांधी और नेहरू उनसे थोड़ा अलग मत रखते थे. महात्मा गांधी तो हिंसा के सख्त खिलाफ थे. आज के दौर में जब नेहरू और गांधी पर कई तरह के इल्ज़ाम लगते हैं तो उनमें से एक यह भी है कि अगर नेहरू और गांधी चाहते तो भगत सिंह राजगुरू और सुखदेव को फांसी से बचाया जा सकता था. वहीं पंडित जवाहर लाल नेहरू पर यह भी इल्ज़ाम लगता है कि उन्होंने अपनी चतुराई से इतिहास के पन्ने में अपने लिए वह जगह बना लिया जो भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस को मिलना चाहिए था.
जन्मदिन: नेहरू के बारे में भगत सिंह के क्या विचार थे ? क्या वाक़ई महात्मा गांधी ने फांसी से बचाने की कोशिश नहीं की थी? ऐसे में जब आज हर बात के लिए नेहरू और गांधी को कठघरे में डाला जा रहा है तो यह जानना जरूरी है कि भगत सिंह खुद जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी के बारे में किस तरह का विचार रखते थे. साथ ही इस सवाल का जवाब भी तलाशने की कोशिश करेंगे कि क्या वाक़ई महात्मा गांधी ने भगत सिंह को फांसी से बचाने का प्रयास नहीं किया था , जैसा की कई बार इल्जाम लगाया जाता है? क्या महात्मा गांधी ने भगत सिंह को फांसी से बचाने का प्रयास नहीं किया था...? पूर्ण स्वराज को लेकर गांधी और भगत सिंह के रास्ते बिलकुल अलग थे. गांधी अहिंसा को सबसे बड़ा हथियार मानते थे और उनका कहना था कि "आंख के बदले में आंख पूरे विश्व को अंधा बना देगी", जबकि भगत सिंह का साफ मानना था कि बहरों को जगाने के लिए धमाके की जरूरत होती है. एक का रास्ता केवल राजनीतिक सत्ता के हस्तांतरण पर केंद्रित था जबकि दूसरे की दृष्टि स्वतंत्र भारत को एक समाजवादी और एक समतावादी समाज में बदलने की थी.
जन्मदिन: नेहरू के बारे में भगत सिंह के क्या विचार थे ? क्या वाक़ई महात्मा गांधी ने फांसी से बचाने की कोशिश नहीं की थी? 1931 में जब भगत सिंह को फांसी दी गई थी तब तक उनका कद भारत के सभी नेताओं की तुलना में अधिक हो गया था. पंजाब में तो लोग महात्मा गांधी से ज्यादा भगत सिंह को पसंद करते थे. यही वजह है कि भगत सिंह को फांसी मिलने के बाद गांधी जी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. भगत सिंह की फांसी के तीन दिन बाद, कांग्रेस के कराची अधिवेशन हुआ. उस वक्त देश भर में भगत सिंह की फांसी का विरोध नहीं करने के लिए गांधी के खिलाफ गुस्से का माहौल था. जब गांधी अधिवेशन में शामिल होने के लिए पहुंचे, तो नाराज युवाओं द्वारा काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ नारेबाजी की गई. ''डाउन विद गांधी'' लिखा हुआ प्लेकार्ड उन्हें दिखाया गया. यह वह वक्त था जब भगत सिंह युवाओं के प्रतीक बन गए थे. अब सवाल कि क्या गांधी जी ने भगत सिंह को बचाने का प्रयास नहीं किया. इसका जवाब है बिल्कुल किया था. गांधी और भगत सिंह का आजादी पाने को लेकर रास्ता बेशक अलग रहा हो और इसको लेकर दोनों के बीच मतभेद भी थे, लेकिन अंतिम अवस्था तक आते-आते गांधी को भगत सिंह के प्रति बहुत अधिक सहानुभूति हो चली थी. जब भगत सिंह को तय समय से एक दिन पहले ही फांसी दिए जाने की खबर मिली तो गांधी काफी देर के लिए मौन में चले गए थे. महात्मा गांधी ने 23 मार्च 1928 को एक निजी पत्र लिखा था और भगत सिंह और उनके साथियों की फांसी पर रोक लगाने की अपील की थी. इस बात का जिक्र My Life is My Message नाम की किताब में है. उन्होंने पत्र में वायसराय इरविन को लिखा था, ''शांति के हित में अंतिम अपील करना आवश्यक है. हालांकि आपने मुझे साफ -साफ बता दिया है कि भगत सिंह और अन्य दो लोगों की मौत की सजा में कोई भी रियायत की आशा न रखूं लेकिन डा सप्रू कल मुझे मिले और उन्होंने बताया कि आप कोई रास्ता निकालने पर विचार कर रहे हैं.'' गांधी जी ने पत्र में आगे लिखा, '' अगर फैसले पर थोड़ी भी विचार की गुंजाइश है तो आपसे प्रार्थना है कि सजा को वापस लिया जाए या विचार करने तक स्थगित कर दिया जाए.'' गांधी जी ने आगे लिखा, '' अगर मुझे आने की आवश्कता होगी तो आऊंगा. याद रखिए कि दया कभी निष्फल नहीं जाती.''
जन्मदिन: नेहरू के बारे में भगत सिंह के क्या विचार थे ? क्या वाक़ई महात्मा गांधी ने फांसी से बचाने की कोशिश नहीं की थी? गांधी जी द्वारा लिखे इस खत से साफ पता चलता है कि आखिरी समय तक उन्होंने भगत सिंह और उनके साथियों की सजा कम करवाने और उन्हें माफी दिलाने का प्रयास किया. भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए गांधी ने 29 मार्च, 1931 को गुजराती नवजीवन में लिखा था- ''वीर भगत सिंह और उनके दो साथी फांसी पर चढ़ गए. उनकी देह को बचाने के बहुतेरे प्रयत्न किए गए, कुछ आशा भी बंधी, पर वह व्यर्थ हुई. भगत सिंह अहिंसा के पुजारी नहीं थे, लेकिन वे हिंसा को भी धर्म नहीं मानते थे. इन वीरों ने मौत के भय को जीता था. इनकी वीरता के लिए इन्हें हजारों नमन हों.'' नेहरू को लेकर भगत सिंह के क्या विचार थे भगत सिंह जवाहर लाल नेहरू को लेकर क्या सोचते थे और क्या वह सुभाष चंद्र बोस से प्रभावित थे. इस सवाल का जवाब 1928 में भगत सिंह द्वारा लिखे गए एक पत्र से मिल जाता है. किरती नामक एक पत्र में ‘नए नेताओं के अलग-अलग विचार’ शीर्षक से भगत सिंह ने एक लेख लिखा था. इस लेख में उन्होंने बोस और नेहरू के नजरिये की तुलना की है. भगत सिंह ने अपने इस लेख में जहां एक तरफ नेहरू को अंतरराष्ट्रीय दृष्टि वाला नेता माना तो वहीं सुभाष चंद्र बोस को प्राचीन संस्कृति के पक्षधर के रूप में स्वीकार किया. उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ''इन दोनों सज्जनों के विचारों में जमीन-आसमान का अन्तर है.'' भगत सिंह सुभाषचन्द्र बोस को एक बहुत भावुक बंगाली मानते थे जो अपनी संस्कृति पर गर्व करता था. इसको सपष्ट करने लिए भगत सिंह ने बोस के भाषण का अपनी लेख में जिक्र किया है. भगत सिंह ने कहा है जहां एक तऱफ बोस अपने भाषण में कहते थे कि हिन्दुस्तान का दुनिया के नाम एक विशेष सन्देश है. वह दुनिया को आध्यात्मिक शिक्षा देगा. तो वहीं फिर वह लोगों से वापस वेदों की ओर ही लौट चलने का आह्वान करते हैं. आपने अपने पूणा वाले भाषण में उन्होंने ‘राष्ट्रवादिता’ के संबंध में कहा है कि अन्तर्राष्ट्रीयतावादी, राष्ट्रीयतावाद को एक संकीर्ण दायरे वाली विचारधारा बताते हैं, लेकिन यह भूल है. हिन्दुस्तानी राष्ट्रीयता का विचार ऐसा नहीं है. वह न संकीर्ण है, न निजी स्वार्थ से प्रेरित है और न उत्पीड़नकारी है, क्योंकि इसकी जड़ या मूल तो ‘सत्यम् शिवम् सुन्दरम्’ है अर्थात् सच,कल्याणकारी और सुन्दर. वहीं भगत सिंह ने जवाहर लाल नेहरू जिक्र करते हुए लिखा है, '' पण्डित जवाहरलाल आदि के विचार बोस से बिल्कुल विपरीत हैं.'' भगत सिंह ने बताया कि नेहरू कहते हैं — “जिस देश में जाओ वही समझता है कि उसका दुनिया के लिए एक विशेष सन्देश है. इंग्लैंड दुनिया को संस्कृति सिखाने का ठेकेदार बनता है. मैं तो कोई विशेष बात अपने देश के पास नहीं देखता. सुभाष बाबू को उन बातों पर बहुत यकीन है.” जवाहरलाल कहते हैं, ''प्रत्येक नौजवान को विद्रोह करना चाहिए. राजनीतिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक क्षेत्र में भी. मुझे ऐसे व्यक्ति की कोई आवश्यकता नहीं जो आकर कहे कि फलां बात कुरान में लिखी हुई है. कोई बात जो अपनी समझदारी की परख में सही साबित न हो उसे चाहे वेद और कुरान में कितना ही अच्छा क्यों न कहा गया हो, नहीं माननी चाहिए.”

जन्मदिन: नेहरू के बारे में भगत सिंह के क्या विचार थे ? क्या वाक़ई महात्मा गांधी ने फांसी से बचाने की कोशिश नहीं की थी?

भगत सिंह के लेख से साफ है कि वह एक तरफ जहां बोस को पुरातन युग पर विश्वास करने वाला बताते हैं तो वहीं जवाहर लाल नेहरू को परंपराओं से बगावत करने वाले नेता के तौर पर देखते हैं जिनकी अपनी एक अंतरराष्ट्रीय समझ भी है. भगत सिंह का मानना था कि बोस हर चीज की जड़ प्राचीन भारत में देखते हैं और मानते हैं कि भारत का अतीत महान था. दरअसल भगत सिंह यहां बोस से ज्यादा नेहरू को तवज्जो देते हैं. उन्होंने लेख में लिखा है कि पंजाब के युवाओं को बौद्धिक खुराक की शिद्दत से जरूरत है और यह उन्हें सिर्फ नेहरू से मिल सकती है.

और देखें
Advertisement
IOI
Don't Miss Out
25
Hours
20
Minutes
50
Seconds
Advertisement
Thu Feb 20, 8:09 am
नई दिल्ली
23.6°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 58%   हवा: ESE 12.8 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Hindus Condition in Pakistan: 'मंदिर की भूमि के लिए हमने लंबी लड़ाई लड़ी और पाक सेना हमारे साथ...', बोले कराची हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी
'मंदिर की भूमि के लिए हमने लंबी लड़ाई लड़ी और पाक सेना हमारे साथ...', बोले कराची हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी
IND vs PAK: 'बहुत मुश्किल लग रहा है...', भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी दिग्गज ने मानी हार!
'बहुत मुश्किल लग रहा है...', भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी दिग्गज ने मानी हार!
किंग ट्रंप की जय हो! सोशल मीडिया पर राजा की तरह पोस्टर शेयर करना व्हाइट हाउस को पड़ा भारी, लोगों ने लगा दी क्लास
किंग ट्रंप की जय हो! सोशल मीडिया पर राजा की तरह पोस्टर शेयर करना व्हाइट हाउस को पड़ा भारी, लोगों ने लगा दी क्लास
IND vs BAN: रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती के चयन का किया बचाव, कह डाली बड़ी बात
रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती के चयन का किया बचाव, कह डाली बड़ी बात
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Delhi CM Oath: Rekha Gupta ने ली सीएम पद की शपथ | Breaking | BJP | ABP NewsDelhi CM Oath Ceremony: शपथग्रहण समारोह में Rekha Gupta के साथ इस अंदाज में दिखे PM Modi | Breaking | ABP NEWSDelhi CM Oath: रेखा गुप्ता की शपथ में शामिल हुए ये दिग्गज | Rekha Gupta | BJP | Breaking | ABP NEWSDelhi CM Oath: दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शपथ ग्रहण के लिए रामलीला मैदान पहुंचीं | ABP NEWS

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Hindus Condition in Pakistan: 'मंदिर की भूमि के लिए हमने लंबी लड़ाई लड़ी और पाक सेना हमारे साथ...', बोले कराची हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी
'मंदिर की भूमि के लिए हमने लंबी लड़ाई लड़ी और पाक सेना हमारे साथ...', बोले कराची हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी
IND vs PAK: 'बहुत मुश्किल लग रहा है...', भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी दिग्गज ने मानी हार!
'बहुत मुश्किल लग रहा है...', भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी दिग्गज ने मानी हार!
किंग ट्रंप की जय हो! सोशल मीडिया पर राजा की तरह पोस्टर शेयर करना व्हाइट हाउस को पड़ा भारी, लोगों ने लगा दी क्लास
किंग ट्रंप की जय हो! सोशल मीडिया पर राजा की तरह पोस्टर शेयर करना व्हाइट हाउस को पड़ा भारी, लोगों ने लगा दी क्लास
IND vs BAN: रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती के चयन का किया बचाव, कह डाली बड़ी बात
रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती के चयन का किया बचाव, कह डाली बड़ी बात
Mahashivratri 2025 Date: महाशिवरात्रि की सही डेट क्या है, मुहूर्त भी जान लीजिए
महाशिवरात्रि की सही डेट क्या है, मुहूर्त भी जान लीजिए
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में निकली बम्पर भर्ती, 2691 पदों के लिए इस डेट से पहले करें आवेदन
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में निकली बम्पर भर्ती, 2691 पदों के लिए इस डेट से पहले करें आवेदन
स्कूटी या बाइक चलाते ही इन लोगों का हो सकता है 25 हजार का चालान, बिल्कुल न करें ये गलती
स्कूटी या बाइक चलाते ही इन लोगों का हो सकता है 25 हजार का चालान, बिल्कुल न करें ये गलती
Shweta Tiwari Dance: श्वेता तिवारी ने ब्लैक ड्रेस पहन लगाए ठुमके, किलर डांस मूव्स ने लगा दी आग
श्वेता तिवारी ने ब्लैक ड्रेस पहन लगाए ठुमके, किलर डांस मूव्स ने लगा दी आग
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.