Bhagirath Place Fire: '24 घंटे बाद भी नहीं बुझ पाई भागीरथ मार्केट की आग', जलती दुकानों के बाहर इंतजार करते रहे कारोबारी, पढ़ें आपबीती
Bhagirath Place Market Fire: भागीरथ पैलेस मार्केट में लगी भीषण आग से 150 के करीब दुकानें प्रभावित हुई हैं, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Bhagirath Place Market Fire Update: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके की संकरी गलियों में बिजली और इलेक्ट्रॉनिक सामानों के देश के सबसे बड़े थोक बाजार भागीरथ प्लेस की दुकानों में लगी आग को बुझाने में दमकलकर्मियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ रही है. नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट पुलिस के बयान के मुताबिक 24 घंटों के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. इस हादसे में करीब 150 दुकानें चपेट में आई हैं. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल की गाड़िया अभी भी मौके पर ही मौजूद हैं.
धमाकों की रुक-रुक कर हो रही आवाजों और इमारतों के टूटे-फूटे हिस्सों के गिरने की चेतावनी को नजरअंदाज कर निराश व्यापारी, जिन्होंने बदबू को रोकने के लिए अपनी नाक और मुंह रूमाल से ढके हुए थे, अपनी जली हुई दुकानों में एंट्री के लिए इंतज़ार कर रहे थे, ताकि वे कुछ भी हासिल कर सकें. देश में बिजली और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के लिए सबसे बड़े थोक बाजार भागीरथ पैलेस क्षेत्र के महालक्ष्मी बाजार में जली हुई दुकानों से निकलने वाले धुएं के बीच, पुलिसकर्मियों को लोगों को प्रभावित इमारतों के पास न जाने की चेतावनी देते देखा जा सकता था.
Bhagirath Place market fire | Delhi: As of now, almost after 24 hrs the fire is not completely under control. 150 shops got affected/damaged including approx 4 buildings collapsed/partly collapsed. No casualties. Fire tenders still at spot: North District police
— ANI (@ANI) November 25, 2022
इमारत अब भी जल रही हैं
एक पुलिसकर्मी ने एक व्यापारी से कहा, ‘‘ इतने खतरनाक तरीके से पास मत खड़े रहो. इमारत अब भी जल रही हैं और कभी भी गिर सकती है. अगर हमें कुछ होता है तो ठीक है, लेकिन आपको कुछ नहीं होना चाहिए. ’’ दमकल विभाग के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, ‘‘ एक इमारत का हिस्सा गिर गया और एसी के कंप्रेशर फट गए. हम इमारत के पास नहीं जा पा रहे हैं. ’’
आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया गया
उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधिकारी और पुलिस के रिजर्व बल मौके पर पहुंच गए. पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘ आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया गया. फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है. पांच प्रमुख इमारतें प्रभावित हुईं, पांच प्रभावित इमारतों में से तीन ढह गई हैं.’’
करोड़ों का नुकसान, व्यापारी परेशान
एक व्यापारी जिसकी दुकान इस भीषण आग में जलकर खाक हो गई थी, जलती हुई इमारतों में से एक के बगल वाली गली में बैठ गया. व्यापारी ने ‘‘कई करोड़ों के नुकसान’’ होने की बात कही. संजय कुमार नामक एक दुकानदार ने कहा, ‘‘ हमारी दुकान नष्ट हो गई है. हम आग के पूरी तरह बुझने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कुछ बचा है. हमें कई करोड़ का नुकसान हुआ है.’’
बाहर की गलियों में जारी रहा व्यापार
आग बुझने का इंतज़ार करने वालों में बलविंदर सिंह भी थे, जिनकी दुकान एक प्रभावित इमारत के सामने वाली इमारत में है. बलविंदर भाग्यशाली रहे कि उनकी दुकान बच गयी. सिंह ने कहा, ‘‘फिलहाल हमारी दुकान सुरक्षित है. मुझे रात करीब 11 बजे आग लगने की जानकारी मिली और मेरे पिता दुकान में थे. उन्होंने मुझसे कहा कि हमारी दुकान सुरक्षित है, लेकिन मैं यहां आया हूं.’’ वहीं, भागीरथ पैलेस की बाहरी गलियों में कारोबार जारी रहा.
बृहस्पतिवार रात लगी थी भीषण आग
दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें आग लगने की सूचना बृहस्पतिवार रात नौ बजकर 19 मिनट पर मिली और दमकल की 40 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. अभी दमकल की 22 गाड़ियां वातावरण को ठंडा करने में जुटी हैं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर 12 घंटे से अधिक समय में काबू पाया गया. अधिकारियों ने बताया कि बाजार के महालक्ष्मी मार्केट इलाके में एक दुकान में आग लग गई थी, जो तुरंत ही बाकी दुकानों में फैल गई. सभी दुकानें बिजली के उपकरणों की है.
आग लगने की वजह का पता नहीं
प्लास्टिक और रबर के जलने की वजह से पैदा होने वाली जहरीली गैसों के परिणामस्वरूप आसमान में सफेद धुंआ उठ रहा था और हवा प्रदूषित हो रही थी. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने शुक्रवार को कहा, ‘‘ आग पर काबू पा लिया गया है. अभी दमकल की 22 गाड़ियां शीतलन अभियान में जुटी हैं. हालांकि, आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है.’’
सीएम केजरीवाल ने भी किया ट्वीट
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि वह संबंधित जिला प्रशासन से स्थिति की जानकारी हासिल कर रहे हैं. उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ कल देर रात चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस बाजार में आग की घटना बेहद दुखद है. कल रात से ही दमकल कर्मी पूरी मेहनत से आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं. जिला प्रशासन से मैं लगातार इसकी जानकारी ले रहा हूं.’’
ये भी पढ़ें: CJI चंद्रचूड़ ने मंच से केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू की उम्र पर किया मजाक, ठहाकों से गूंज उठा पूरा हॉल