भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे पंजाबी गायक गुरदास मान, AAP के लिए कही ये बड़ी बात
भगवंत मान पंजाब के 17वें सीएम होंगे. मान ने राज्य के लोगों को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है.
Bhagwant Mann swearing-in ceremony: विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद आज यानी बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान पंजाब के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में पंजाबी गायक गुरदास मान भी पहुंचे हैं. उन्होंने राज्य में पार्टी की 92 सीटों पर जीत को लेकर कहा कि ये अभी शुरुआता है. गायक गुरदास मान ने कहा, "आम आदमी पार्टी की विचारधारा खास है. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान इस पार्टी को समृद्ध पंजाब बनाने की हिम्मत दें."
भगवंत मान का शपथ ग्रहण भगत सिंह के गांव खटकर कलां में होना है. भगवंत मान पंजाब के 17वें सीएम होंगे. मान ने राज्य के लोगों को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है. ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह से पहले महिलाओं और बुजुर्गों सहित हजारों की संख्या में लोग पारंपरिक बसंती पगड़ी और स्टोल पहनकर पहुंचे हैं.
It's (AAP winning 92 seats in Punjab Assembly elections) just a beginning. Their (AAP) ideology is special. I pray that God gives them (AAP) courage to make prosperous Punjab: Punjabi singer Gurdas Maan while at Punjab CM designate Bhagwant Mann's swearing-in ceremony pic.twitter.com/ls6gCPoCeG
— ANI (@ANI) March 16, 2022
मुख्यमंत्री मान के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 4,00,000 दर्शकों के इकट्ठा होने की उम्मीद है. वहीं, भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में उनके बेटा और बेटी भी शामिल होंगे. दोनों कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिका से आ रहे हैं. साथ ही भगवंत मान की मां और बहन भी शपथ ग्रहण समारोह की साक्षी बनेंगी.
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 18, अकाली दल को 3 और बीजेपी को 2 सीटों पर जीत मिली. आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में भगवंत मान को सीएम चेहरा प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़ें-
LAC के विवादित इलाकों को लेकर चीन ने किया अब ये बड़ा दावा, गलवान-पैंगोंग का भी किया जिक्र