Charanjit Singh Channi Statement: पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने सूबे की मौजूदा AAP सरकार पर करारा हमला बोला है. चन्नी ने मुख्‍यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) का नाम लेकर कहा कि 'क्या भगवंत मान पंजाब को पाकिस्तान (pakistan) बना रहे हैं?' चन्नी ने कहा कि 'आप' सरकार पंजाब के शहरी हिंदू नेताओं को निशाना बना रही है.


पंजाब के विधानसभा चुनाव के बाद सार्वजनिक मंचों से दूर रहे पूर्व मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज आम आदमी पार्टी की सरकार और उनकी कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए. चन्नी ने खुद पर लगे भ्रष्‍टाचार के आरोपों पर भी जवाब दिया. चन्‍नी बोले, 'हम पर जो इल्जाम लगाए जा रहे हैं, वो बिल्कुल बेबुनियाद हैं. किसी ने मुझे बदनाम करने के लिए करप्शन की कहानी लिखी है, इसमें निकालने के लिए कुछ भी नहीं है. यह केवल एक गलत प्रचार है और एक जुमला है.


चरणजीत चन्नी के निशाने पर पंजाब सरकार


पूर्व मुख्‍यमंत्री चन्‍नी ने कहा, ''मेरे बेटे की शादी 10 अक्टूबर को हुई, तब तक इस प्रोग्राम की कोई बात ही नहीं थी और ना ही कोई तैयारी थी. उससे करीब 1 महीना 10 दिन बाद 19 नवंबर को उद्घाटन का प्रोग्राम हुआ. अब केवल बदनाम करने के लिए कुछ ऐसी बातें उछाली गईं हैं जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. चमकौर साहिब, कोई व्यक्ति पैसे अपने घर पर लगाएं, इल्जाम ही लगाने हैं तो कोई अच्छे लगाएं. इस तरह की बदनामी मेरे सर पर मत लगाएं.'


'मेरे को गिरफ्तार करना है तो कर सकते हैं'


सरकार पर हमलावर हुए चन्‍नी ने आगे कहा, 'इनको अगर मेरे को गिरफ्तार करना है तो कर सकते हैं, मेरे को गिरफ्तारी का डर नहीं है. मुझे मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है. जब से मैं विदेश वापस आया हूं, तब से लेकर आज तक विजिलेंस लगातार ऐसा कर रही है. जिस दिन मैं सिद्दू मूसेवाला के घर गया, उस दिन भी मेरे को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था, आज मेरे बैंक अकाउंट चेक किए जा रहे हैं. मेरी जमीन चेक की जा रही है. लोगों से पूछा जा रहा है. मैं बता रहा हूं कि अब मैं घर पर सोता हूं. इसके बाद आप जहां कहोगे, मैं वहां पर सो जाऊंगा. चाहे वह जेल हो या कोई और जगह हो.


'मैं मन बना कर यहां वापस आया हूं'


चन्‍नी ने कहा- मैं मन बना कर वापस आया हूं मेरे को कोई डर नहीं है. सरकार के पास और कुछ नहीं है. यह सरकार केवल खबरों में रहने के लिए ऐसा कर रही है. आम आदमी पार्टी 'करप्शन मुक्त पंजाब' नहीं 'कांग्रेस मुक्त पंजाब' में जुटी है.


'पंजाब में हिंदू लीडरशिप खत्म हो रही है'


चन्‍नी बोले- आने वाले दिनों में शहरी चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में हिंदू लीडरों पर निशाना साधा जा रहा है. लुधियाना हो या अमृतसर हो..सभी जगह पर ऐसा हो रहा है. हमारी हिंदू लीडरशिप खत्म हो रही है और जो लोग कांग्रेस को वोट देते थे, उनकी लीडरशिप खत्म की जा रही है. 


'हम सामना करेंगे, हमको किसी का डर नहीं'


चन्‍नी ने कहा- 'मुझ पर पहले भी बहुत से हमले हो चुके हैं. ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. सरकार पहले भी मेरे खिलाफ ऐसा कर चुकी है 2 सालों में, लेकिन उसी सरकार ने पर्चा रद्द किया, जिस सरकार ने दर्ज किया था. चन्‍नी ने कहा- वे कभी मेरे पर कोई इल्जाम लगाते थे, कभी कहते थे तेरे को गिरफ्तार करेंगे. मैं कह रहा हूं कि हम सामना करेंगे. हमको किसी का डर नहीं है.


'हमको कोई मुजरा नहीं करना'


चन्‍नी ने कहा- मैं किसी कांग्रेसी को किसी वर्कर को नहीं कहूंगा कि मेरे साथ चले, कोई मुजरा नहीं करना. मैं मुख्यमंत्री रहा...3 महीने के लिए मुख्यमंत्री रहा, यहां पर कोई 70 साल के मुख्यमंत्री की बात नहीं कर रहा. केवल 3 महीने के मुख्यमंत्री की बात कर रहा है. जो 20 साल मंत्री-मुख्यमंत्री रहे उनसे किसी ने नहीं पूछा.


'क्या 3 महीने में ही पंजाब लूट लिया गया'


चन्‍नी ने अपनी सरकार की बात करते हुए कहा कि क्या 3 महीने में ही पूरा पंजाब लूटा गया है?, उन्‍होंने कहा- 'सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं चन्नी को घेरो...लेकिन मेरे को कोई डर नहीं है, जिसे जो करना है कर सकता है. मैं कहूंगा कि यह लोग मेरे को आग में डालकर...जैसे लोहे को लोहा आग में डालकर करता है, वह काम कर रहे हैं. यह मेरे को तड़पा रहे हैं, मेरे को पक्का कर रहे हैं.' 


'मैंने जिंदगी में कभी शराब नहीं पी'


चन्‍नी ने कहा कि मैंने जिंदगी में कभी शराब नहीं पी. मैंने कभी अंडा और मीट नहीं खाया. मैं केवल दाल के साथ रोटी खाता हूं. आप मेरे घर की रसोई देख सकते हो. अगर किसी ने खाना खाया है तो पंजाब के लोगों ने ही खाया है, जो मुख्यमंत्री आवास पर आते होंगे.


चन्‍नी ने कहा, ''मैंने कभी रात को किसी को पार्टी पर नहीं बुलाया, क्योंकि मैं ना शराब पीता हूं और ना ही मैं पिला सकता हूं, मैं कोई बाहर से आदमी नहीं लाया था जो सीएम हाउस आकर खाना खाते होंगे, सीएम हाउस में खाना लगता था. इनके घर कोई नहीं आता होगा, इसलिए कोई नहीं खाते.''


ईडी की पूछताछ पर भी बोले चन्‍नी


ईडी के पूछताछ करने की खबरों पर चन्‍नी बोले- 'मेरे पास कोई अपडेट नहीं है. उन्होंने एक बार मुझे बुलाया था. मैं वहां पर गया, उन्‍होंने जो पूछा, मैंने बता दिया और उसके बाद वापस आ गया. अब इसके बारे में और मुझे कुछ नहीं पता.'


खनन मामलों अपना नाम लिए जाने पर चन्‍नी ने कहा- लगातार मेरा नाम अलग-अलग देशों में माइनिंग में और मुद्दों में उठाते रहे हैं. ये मेरे को केवल बदनाम करने की कोशिश करते रहे हैं. कभी मेरे रिश्तेदारों का नाम भी ले लेते हैं, जिनके जरिए मेरे को फंसाने की कोशिश की गई, लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं.'


'आज कोई पंजाब में रहने के लिए तैयार नहीं' 


चन्‍नी ने मौजूदा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया. उन्‍होंने कहा कि 'अगर इस सरकार की बात करें तो इसके बारे में लोग भी बता सकते हैं. आज कोई पंजाब में रहने के लिए तैयार नहीं है. हर कोई पंजाब छोड़कर जाना चाहता है. पहले पंजाब के यह हालात नहीं थे. हमारा पंजाब ऐसा नहीं था, यह रंगला पंजाब नहीं है. यहां हर गली में अफसोस हो रहा है.'


सिद्धू मूसेवाला हत्‍याकांड को लेकर उठाए सवाल 


चन्‍नी ने कहा- 'जिस सिद्धू मूसेवाला का कत्ल हुआ, वो सिद्धू कोई आम बंदा नहीं था. हिंदू लीडर का कत्ल कर दिया गया. इन लोगों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है. इन लड़ाइयां को छोड़कर पंजाब के बारे में सोचो...पंजाब को संकट से बाहर निकालने के बारे में सोचो. जब पंजाब पर संकट आता तो पंजाब एक साथ इकट्ठा हो जाता था. आज फिर से साथ होने की जरूरत है.'


'क्‍या यहां पाकिस्तान बना रहे हैं भगवंत मान'


भगवंत मान का नाम लेकर पूर्व सीएम चन्‍नी बोले- भगवंत मान ने विधानसभा में कहा था यहां पर पाकिस्तान जैसा राज नहीं है. मैं पूछता हूं कि अब यहां पर जो सत्ता से बाहर हो जाए, उसको जेल में पहुंचा दोगे क्या? क्‍या भगवंत मान यहां पर पाकिस्तान बना रहे हैं, जो पुराने लीडर को गिरफ्तार करने का काम किया जा रहा है.'


यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra UP: वोट बैंक के डर से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हो रहे माया, अखिलेश और जयंत? जानें- क्या है वेस्ट यूपी का सरमीकरण