यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत मोदी मैजिक का ही कमाल है. यूपी में 37 सालों बाद किसी एक दल को 300 सौ से ज्यादा सीटों पर विजय हासिल हुई है. बीजेपी ने ऐसा कमाल 1991 में राम लहर में भी नहीं किया जो मोदी लहर में कर दिखाया है. बीजेपी को अकेले यूपी में 312 सीटें मिलीं और 40 फीसदी वोट मिले. मोदी लहर के कारण ही बीजेपी 14 साल बाद यूपी की सत्ता में लौट पाई है.
बीजेपी ने मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा था. मोदी के नाम पर ही यूपी को जीत लिया. बीजेपी को कई सीटें तो नए चेहरों की बदौलत मिली हैं. बीजेपी की जीत से देश हैरान है और खुद बीजेपी भी. पहली बार चुनाव जीतने वालों को देखकर खुद पीएम मोदी हैरान हैं. यूपी में जीते के बाद पहली बार बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी ने भी कहा था कि हमारे कई विधायक ऐसे हैं जो कभी अखबार की सुर्खियों में नहीं रहे और ना ही कभी टीवी पर दिखे.
उत्तर प्रदेश में चुनाव खत्म हो चुका है और अब काम करने की बारी है. जो वादे बीजेपी ने संकल्प पत्र में किए हैं उनको पूरा करने की जिम्मेदारी नई सरकार की और नए विधायकों पर होगी. एबीपी न्यूज ने यूपी के इन्हीं भाग्य विधाताओं से पूछा कि यूपी का भाग्य बदलने के लिए वो क्या करेंगे?
VIDEO: 'भाग्यविधाताओं' की जुबानी जानिए, उत्तर प्रदेश कैसे बनेगा उत्तम प्रदेश?