नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से बुलाये गए ‘भारत बंद’ का दिल्ली में ज्यादा असर नहीं दिखा. दिल्ली में ऑफिस, स्कूल और कॉलेज अपने निर्धारित समय पर ही खुले. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से रिजर्व पुलिस बलों के साथ, भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. मोटरसाइकिलों पर गश्त करने वालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.


वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरी दिल्ली में पेट्रोल पंपों पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि राजधानी में कोई हिंसक घटना न नहीं हो. प्रदर्शन के कारण दरियागंज और रामलीला मैदान के आसपास यातायात प्रभावित हुआ. कैब कंपनियों के किराये में बढ़ोतरी करने के कारण यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा.


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी दलों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ राजघाट से रामलीला मैदान तक एक मार्च निकाला. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह तथा राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा भी प्रदर्शन में मौजूद थे.


आप के नेता ने पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ जंतर मंतर पर एक प्रदर्शन किया. पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार के खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है. पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से प्रभावित आम आदमी की दुर्दशा पर विपक्ष चुप नहीं रह सकता है.


वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्यालय समय पर खुले और भारत बंद के कारण दिल्ली सचिवालय कार्य प्रभावित नहीं हुआ. स्कूल और कॉलेज में कक्षाएं निर्धारित सयम पर हुई. हालांकि छात्रों को स्कूल पहुंचने में यातायात के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा.


Video: तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का भारत बंद