Bharat Bandh Highlights: भारत बंद का सबसे अधिक कहां रहा असर, जानिए किन राज्यों में कितना पड़ा प्रभाव?
Bharat Bandh 21 August Highlights: आरक्षण पर कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देना और उसे पलटने की वकालत करना है.
LIVE
![Bharat Bandh Highlights: भारत बंद का सबसे अधिक कहां रहा असर, जानिए किन राज्यों में कितना पड़ा प्रभाव? Bharat Bandh Highlights: भारत बंद का सबसे अधिक कहां रहा असर, जानिए किन राज्यों में कितना पड़ा प्रभाव?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/21/a1692a4741f65074e893405a865cd0fe1724260994196947_original.jpg)
Background
Bharat Bandh 21 August Highlights: सुप्रीम कोर्ट की ओर से अनुसूचित जातियों के उप-वर्गीकरण के बारे में दिए फैसले के खिलाफ कुछ दलित और आदिवासी समूहों की तरफ से बुलाए गए एक दिन के भारत बंद का सबसे अधिक असर बिहार और झारखंड में देखने को मिला. बुधवार (21 अगस्त, 2024) को इन दोनों राज्यों के साथ कुछ और प्रदेशों के आदिवासी इलाकों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. रेल और सड़क बाधित करने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस को तितर-बितर करने के लिए पटना, दरभंगा और बेगूसराय सहित बिहार के कई जिलों में लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें छोड़नी पड़ीं, जबकि झारखंड और ओडिशा में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुईं. हालांकि, देश के अन्य भागों में इसका प्रभाव मिला-जुला रहा.
Bharat Bandh Today LIVE: पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के दौरान पुलिस ने गलती से एसडीओ पर लाठी चला दी
अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में विभिन्न दलित एवं आदिवासी संगठनों द्वारा बुधवार को आहूत भारत बंद के दौरान बिहार की राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था नियंत्रित करते समय एक प्रशासनिक अधिकारी पर पुलिस ने गलती से लाठी चला दी. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यहां डाक बंगला चौराहे पर यातायात बाधित कर रहे प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक हटा दिये जिसके बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया.
Bharat Bandh Today LIVE: राजस्थान में मिला-जुला रहा बंद का असर
‘भारत बंद’ का राजस्थान में मिला जुला असर देखा गया. राज्य की राजधानी जयपुर के साथ साथ अजमेर एवं कई शहरों में प्रमुख बाजार बंद रहे और सड़कों पर आवागमन अन्य दिनों की तुलना में कम रहा. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यू आर साहू ने कहा,‘‘पूरे राज्य में एक-दो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई. पुलिस एवं प्रशासन के साझा माकूल इंतजामों की वजह से बंद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन की ओर से किए गए प्रयासों के कारण बंद शांतिपूर्ण रहा. उन्होंने कहा कि राज्य में बंद के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा आमजन के सहयोग तथा संगठनों के साथ समन्वय से विगत दिनों में लगातार प्रयास किए गए. बंद के आह्वान के मद्देनजर राज्य के कई हिस्सों में प्रमुख बाजार बंद रहे.
Bharat Bandh Today LIVE: छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल इलाकों में रहा बंद का असर
आरक्षण से संबंधित उच्चतम न्यायालय के हाल के आदेश को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा बुधवार को बुलाए गए 'भारत बंद' का छत्तीसगढ़ में आंशिक असर रहा. एक दिवसीय 'भारत बंद' का असर राज्य के आदिवासी बहुल इलाकों में देखने को मिला, जबकि शेष जगहों पर इसका ज्यादा असर नहीं दिखा. सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी तथा धमतरी जिले में ज्यादातर दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सात जिलों में भी बंद का असर रहा. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और कोरबा जैसे जिलों में बंद का आंशिक असर देखने को मिला. स्कूल, अस्पताल और अन्य आवश्यक सेवाओं को बंद से बाहर रखा गया. परिवहन सेवाएं भी काफी हद तक अप्रभावित रहीं. दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में सर्व आदिवासी समाज (एसएएस) के सदस्यों द्वारा बंद के समर्थन में एक विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. आदिवासी संगठनों के एक छत्र संगठन एसएएस की आदिवासी इलाकों में अच्छी उपस्थिति है. सर्व आदिवासी समाज के नेता बल्लू भवानी ने संवाददाताओं से कहा कि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षण पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ इस बंद का दंतेवाड़ा में अच्छा समर्थन मिला.
Bharat Bandh Today LIVE: देखें, कैसे भारत बंद के बीच बिहार में बस को निशाना बनाने की हुई कोशिश
Horrific: Bandh activists tried to put a School Bus with 35 students seated inside on FIRE 🤯
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) August 21, 2024
~ Incident is of Bihar's Gopalganj. All children are safe by God's grace.
This is beyond tolerance. Strict Action is MUST without any DELAY. pic.twitter.com/0yJDge332S
Bharat Bandh Today LIVE: भारत बंद के दौरान बिहार में गुंडागर्दी, गोपालगंज में बस को आग लगाने का प्रयास
भारत बंद के बीच बुधवार को बिहार के गोपालगंज में जबरदस्त बवाल देखने को मिला. वहां सड़क को जाम कर तब गुंडागर्दी देखने को मिली जब एक बस में आग लगाने का प्रयास किया गया. इस दौरान काफी देर तक रोड बाधित रहा और आने-जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)