भारत बंद: विपक्ष के साथ एक मंच पर नजर आई आम आदमी पार्टी
कांग्रेस के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने पर संजय सिंह ने कहा, जनहित के मुद्दे पर हम यहां आए हैं. पूरा देश पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों से परेशान है.
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आहूत 'भारत बंद' में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और सोमनाथ भारती विपक्ष के साथ एक मंच पर नजर आए. पहले इस बंद में आप के शामिल होने को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी.
Senior Leader @SanjayAzadSln along with MLA @attorneybharti @PawanSharma_AAP & N.D. Sharma visits Rajghat to protest against the deteriorating Rupee value & fuel price hike.#BharatBandh pic.twitter.com/SjgUZNkm0P
— AAP (@AamAadmiParty) September 10, 2018
कांग्रेस के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने पर संजय सिंह ने कहा, ''जनहित के मुद्दे पर हम यहां आए हैं. पूरा देश पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों से परेशान है. मुद्दों पर एकजुट होना पड़ेगा. इसको किसी दूसरे परिप्रेक्ष्य में नहीं देखना चाहिए.'' पहले ऐसी खबरें आईं थीं कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस के माध्यम से बुलाए गए बंद में शामिल नहीं होगी.
भारत बंद: दिल्ली में अपने समय से खुले ऑफिस, स्कूल और कॉलेज
विरोध प्रदर्शन में शामिल संजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई, भीड़ द्वारा हत्या और महिलाओं पर अत्याचार पर खामोश हैं. बता दें कि कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 'भारत बंद' बुलाया है.