नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने भारत बंद बुलाया है. चंद्रशेखर ने ट्वीट करके कहा है कि CAA और NRC के खिलाफ बंद की शुरुआत दिल्ली के सीलमपुर से हो चुकी है. उन्होंने लोगों से जाफराबाद पहुंचने की अपील की है. लोग जाफराबाद में सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के कारण सड़क जाम कर दी गई है. दिल्ली मेट्रो ने भीड़ बढ़ने और सुरक्षा कारणों से जाफराबाद मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. सुरक्षाबलों को स्टेशन पर तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना समेत कई शहरों में भारत बंद की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं.
बेगूसराय में सड़कों पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता
बिहार के बेगूसराय में भारत बंद को लेकर आज सुबह से ही भीम आर्मी और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं. शहर के ट्रैफिक चौक पर भीम आर्मी और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 को जाम कर दिया है. वहीं बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन और गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. शहर में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. यातायात ठप हो गया है वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशन पर एक घंटे तक नारेबाजी के बाद रेलवे पुलिस के समझाने पर यातायात सुचारू कर लिया गया है, लेकिन अभी भी एनएच 31 जाम है.
पूर्णिया में एनएच 31 पर आगजनी
पूर्णिया में जहां मुख्य चौक चौराहों पर गाड़ियों को रोक कर आवाजाही बाधित की गई, वहीं शहर के पंचमुखी मन्दिर एनएच 31 पर आगजनी की गई और ट्रकों को बीच रास्ते खड़ा कर दिया गया. इससे कुछ देर के लिए आवागमन पूरी तरह ठप रहा. सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे दल बल के साथ पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा कर जाम को खुलवाया.
आरा में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया गया
सैकड़ों की संख्या में बंद समर्थकों ने आरा रेलवे स्टेशन पहुंच 13202 पटना लोकमान्य तिलक एक्स्प्रेस ट्रेन को रोक दिया. वहीं बीच सड़क पर आगजनी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और शहर के बस स्टैंड के समीप आरा पटना मुख्य मार्ग को भी कई घंटों तक जाम कर दिया. सड़क जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतारें दूर-दूर तक लगी रही. बंद समर्थकों ने जुलूस के शक्ल में अलग-अलग टुकड़ी में निकल शहर की दुकानों को बंद कराया. बंद समर्थक केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश पूर्ण नारे लगाते नजर आए और एनआरसी-सीएए-एनपीआर को काला कानून बताया.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने नागरिकता कानून, एनआरसी, एनपीआर और सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज 'भारत बंद' बुलाया है. चंद्रशेखर आजाद के भारत बंद को बिहार में महागठबंधन ने समर्थन दिया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेताओं ने भारत बंद के दौरान बिहार के जिलों में सड़कों पर उतरने की बात कही है.
यह भी पढ़ें-
एनसीपी प्रमुख शरद पवार बोले- महाराष्ट्र में अपना कार्यकाल पूरा करेगी गठबंधन सरकार