जम्मूः नए कृषि कानून के विरोध में किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर जम्मू में भी देखने को मिला. इस बंद के समर्थन में जम्मू में सार्वजनिक वाहन सड़कों से नदारद रहे. साथ ही किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं.


ऑल जे एंड के ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा घोषित चक्का जाम का व्यापक असर जम्मू में देखने को मिला. जम्मू में सार्वजनिक यातायात बंद होने के चलते यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. वहीं, कुछ राजनीतिक संगठन जिनमें कांग्रेस, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और आम आदमी पार्टी शामिल हैं, ने जम्मू में इन कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन भी किया. वहीं, कुछ सिख संगठन भी इन नए कृषि कानून के विरोध में किसानों के साथ खड़े है. बता दें कि भारत बंद के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों ने भी मोर्चा संभाला हुआ है.


देशभर में हो रहा नए कृषि कानून का विरोध


बता दें कि नए कृषि कानून का देशभर में विरोध हो रहा है. देशभर के किसान सड़क पर उतारकर इस कानून को वापस लेने का समर्थन कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस कानून को जल्द से जल्द वापस लिया जाए. किसानों का कहना है कि सरकार उनका साथ नहीं दे रही है. बता दें कि सरकार ने किसानों के साथ बैठकर द्विपक्षीय बातचीत भी की है लेकिन इस मामले का अब तक कोई हल नहीं निकला है.


किसानों द्वारा आज भारत बंद का एलान 


बता दें कि किसानों द्वारा आज भारत बंद किया गया है. जगह-जगह चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. लोग अब सड़क पर उतरकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं. साथ ही इस कानून को वापस लेने की सरकार से मांग भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें 


कोरोना वैक्सीन से जुड़ी बड़ी खबर, सीरम ने देश में 'कोविशील्ड' के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मांगी मंजूरी


अब WhatsApp पर ही तुरंत जानें ट्रेन का PNR स्टेट्स, ये है पूरा प्रोसेस