नई दिल्ली: सरकार की श्रम नीतियों और 'जनविरोधी' नीतियों के खिलाफ लेफ्ट और दूसरे संगठनों ने बुधवार भारत बंद बुलाया है. भारत बंद के एलान पर यूपी में अलर्ट जारी किया गया है. डीजीपी मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. विभिन्न केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने कहा है कि वे केंद्र सरकार की श्रम नीतियों और जनविरोधी" नीतियों के खिलाफ 8 जनवरी को 'भारत बंद' करेंगे.
इस संगठनों में एटक, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीयूसी, सेवा, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ और यूटीयूसी समेत श्रमिक संगठन शामिल है.
विभिन्न केंद्रीय श्रमिक संगठनों साझा बयान में कहा है, "हम उम्मीद करते हैं कि आगामी 8 जनवरी, 2020 को भारत बंद में 25 करोड़ लोगों की भागीदारी होगी. इसमें सरकार द्वारा मज़दूर-विरोधी, जन-विरोधी, राष्ट्र-विरोधी नीतियों को रद्द करने की मांग की जाएगी.''
#JNUAttack के खिलाफ प्रोटेस्ट में 'फ्री कश्मीर' के पोस्टर पर भड़के अनुपम खेर, उठा दिए सवाल
मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया से प्रदर्शनकारी आजाद मैदान शिफ्ट, पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सरकार की 'जनविरोधी' नीतियों के खिलाफ कल लेफ्ट और दूसरे संगठनों का भारत बंद
एबीपी न्यूज़
Updated at:
07 Jan 2020 11:35 AM (IST)
सरकार की 'जनविरोधी' नीतियों के खिलाफ कल यानी बुधवार को लेफ्ट और दूसरे संगठनों का भारत बंद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -